Nirmala River
(Redirected from Nirmal River)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Nirmala River (निर्मला नदी) flows in Pilibhit district of Uttar Pradesh.
Origin
Variants
- Nirmal River (निर्मला नदी), जिला पीलीभीत, उ.प्र., (AS, p.501)
- Kataninala (कटनी नाला) = Nirmala Nadi (निर्मल नदी) (जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)) दे. Bisalpur Pilibhit (विसलपुर) (AS, p.126)
History
निर्मला नदी
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...निर्मला नदी (AS, p.501) पीलीभीत ज़िला, उत्तर प्रदेश की नदी थी। देवल नामक स्थान पर प्राप्त 'कुटिला भाषा' के एक अभिलेख में निर्मला नदी का उल्लेख है। (दे. देवल) इस नदी का अभिज्ञान देवल के निकट बहने वाले 'कटनी' नाम के एक नाले से किया गया है।
पीलीभीत के देवल में 'देवल ऋषि' के मंदिर में 992 ई. का कुटिला लिपि में लिखा गया एक अभिलेख है। अभिलेख से यह सूचित होता है कि एक स्थानीय राजा और उसकी पत्नी लक्ष्मी ने बहुत से कुंज, उद्यान और मंदिर बनवाए और ब्राह्मणों को कई ग्राम दान में दिये, जो निर्मला नदी के जल से सिंचित थे। देवल के पास बहने वाला 'कटनी' नाम का नाला ही इस अभिलेख की निर्मला नदी जान पड़ता है।[2]
External links
References
Back to Rivers