Niwas Chandra Kadwasra

Niwas Chandra Kadwasra (Sepoy) became martyr of militancy on 09.03.1994 in Jammu and Kashmir. He was from Neshal village in Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan. Unit - 11 Kumaon Regiment
सिपाही निवास चंद्र कड़वासरा
सिपाही निवास चंद्र कड़वासरा
4177461
वीरांगना - श्रीमती भतेरी देवी
यूनिट - 11 कुमाऊं रेजिमेंट
आतंकवाद विरोधी अभियान
सिपाही निवास चंद्र राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल छोटी गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट की 11 बटालियन में सेवारत थे।
वर्ष 1994 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 9 मार्च 1994 को जम्मू में एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अदम्य साहस एवं दृढ़ निश्चय से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
शहीद को सम्मान
बाहरी कड़ियाँ
गैलरी
संदर्भ
Back to The Martyrs