Om Prakash Jakhar

From Jatland Wiki

Om Prakash Jakhar (Naik) (07-02-1965 - 20-10-2000) became martyr of militancy in Assam on 20-10-2000. He was from Sonthli (Jakharon Ki Dhani) village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Unit - 9 Grenadiers

नायक ओम प्रकाश जाखड़

नायक ओम प्रकाश जाखड़

13615942L

07-02-1965 - 20-10-2000

वीरांगना - श्रीमती सावित्री देवी

यूनिट - 9 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन राइनो (असम)

आतंकवाद विरोधी अभियान

नायक ओम प्रकाश का जन्म 7 फरवरी 1965 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की गुढ़ागौड़जी तहसील के सौंथली गांव क्षेत्र की जाखड़ों की ढाणी में श्री कालूराम जाखड़ एवं श्रीमती नानची देवी के परिवार में हुआ था। 31 दिसंबर 1984 को वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे।‌

प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 9 ग्रेनेडियर्स बटालियन में ग्रेनेडियर के पद पर नियुक्त किया गया था। अपनी बटालियन में विभिन्न परिचालन परिस्थितियों और स्थानों पर सेवाएं प्रदान करते हुए वह नायक के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

वर्ष 2000 में वह असम के आतंकवाद विरोधी अभियानों में ऑपरेशन राइनो में तैनात थे। ऑपरेशन राइनो में 20 अक्टूबर 2000 को अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए ओम प्रकाश ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs