Pantnagar

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Kashipur in Udham Singh Nagar district

Pantnagar (पंतनगर) is a town and a university campus in Udham Singh Nagar district, Uttarakhand.

Location

Pantnagar is 70 km from Nainital and 27 km from Haldwani in south. Nainital, Kashipur, Rudrapur and Kiccha, Haldwani are the major cities surrounding Pantnagar.

History

The town is home to the first agricultural university of India which was established on 17 November 1960. Previously the university was called the Uttar Pradesh Agricultural University or Pantnagar University. It was rechristened G. B. Pant University of Agriculture and Technology. Keeping in view the contributions of Pt. Govind Ballabh Pant, the then Chief Minister of UP.

In recent years, an integrated industrial estate has been established near the campus which houses companies such as Tata motor, Bajaj, Britannia, HP, HCL, Voltas, Schneider Electric, Nestle, Dabur, Vedanta Resources etc., as a part of SIDCUL industrial area developed by government owned State Industrial Development Corporation of Uttarakhand Limited.

पंतनगर

पंतनगर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के उधम सिंह नगर जनपद में स्थित एक नगर है। गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा पंतनगर विमानक्षेत्र यहां ही स्थित हैं। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, गोविन्द बल्लभ पन्त के नाम पर ही इस नगर का नाम पंतनगर रखा गया है।

हिमालय की तलहटी के पास स्थित यह क्षेत्र 1960 से पहले घना जंगल हुआ करता था, जिसका उपयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1947 के विभाजन के बाद पश्चिमी पाकिस्तान से आये हिंदू, सिख और अन्य प्रवासियों के पुनर्वास में किया जा रहा था। 1954 में, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्कालीन उपराष्ट्रपति, डॉ॰ के॰ आर॰ दामले की अध्यक्षता में एक भारतीय-अमेरिकी टीम को आमंत्रित किया ताकि नैनीताल जनपद के तराई क्षेत्र में एक ग्रामीण विश्वविद्यालय के लिए संभावित स्थल को चुना जाए। इसके बाद, भारत सरकार, तकनीकी सहयोग मिशन और कुछ अमेरिकी भूमि अनुदान विश्वविद्यालयों के बीच एक अनुबंध पर भारत में कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर किए गए। 17 नवंबर, 1860 को भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विश्वविद्यालय को समर्पित किया था। इस विश्वविद्यालय के आस पास धीरे धीरे लोग बसने लगे, और कुछ वर्षों के बाद इसे पंत नगर कहा जाने लगा।

Notable persons

External links

References