Paranjit Singh Grewal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Major Paranjit Singh Grewal, Vir Chakra

Paranjit Singh Grewal (Major) played an important act of bravery on 15.11.1965 during Indo-Pak war near Rajasthan Border. He was awarded Vir Chakra for this bravery on 15.08.1966. Unit: 3 Grenadiers Regiment.

मेजर परनजीत सिंह ग्रेवाल

मेजर परनजीत सिंह ग्रेवाल

वीर चक्र

यूनिट - 3 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

भारत-पाक युद्ध 1965

15 नवंबर 1965 की रात्रि को 3 ग्रेनेडियर्स बटालियन के मेजर परनजीत सिंह ग्रेवाल राजस्थान में एक गश्त का नेतृत्व कर रहे थे।

आकस्मिक, उस क्षेत्र में अतिक्रमण कर चुके शत्रु ने उनके सैनिकों पर मोर्टार और मशीनगनों से गोलाबारी आरंभ कर दी। मेजर ग्रेवाल ने रात्रि में अपने सैनिकों को शांत रखा और आगामी प्रातः उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शत्रु पर आक्रमण का नेतृत्व किया।

यद्यपि, इस आक्रमण में उनकी छाती पर आघात लग गया था, तो भी वह तब तक ऑपरेशन को निर्देशित करते रहे, जब तक की उन्हें वहां से निकाला नहीं गया और तब तक उद्देश्य का वृहद भाग शत्रु घुसपैठियों से रिक्त हो चुका था।

इस कार्रवाई में मेजर परनजीत सिंह ग्रेवाल ने अनुकरणीय साहस और उच्च कोटि के नेतृत्व का परिचय दिया। 15 अगस्त 1966 को उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

गैलरी

स्रोत

External links

References

Back to The Brave People