Pensia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Pensia (पैन्सिया),Tarar (तरड़), Parihar(परिहार), Takhar (ताखर), Sherda (सेरड़ा), Kaswan (कसवाँ) gotra Jats are branches of Parihar clan. Due to emigration from one place to another place and language change different gotra came into being and their pronunciation changed from time to time and place to place. These jaat gotra people live in Ganganagar, Hanumangarh, Jodhpur districts in Rajasthan, and states of Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Haryana, Gujrat, Punjab.

Origin

Their origin clan is Parihar.


History

परिहार,पैन्सिया, तरड़, ताखर,कसवाँ,सेरड़ा एक भारतीय उपनाम है जो एक क्षत्रिय कुल की गोत्र है। ये लोग मुख्यतः भारत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में निवास करते हैं। परिहार, प्रतिहार या पड़िहार, पैन्सिया, तरड़,सेरड़ा, ताखर,कसवाँ अग्निवंशी क्षत्रिय है और सूर्यवंशी पुरुषोत्तम श्रीराम के अनुज श्री लक्ष्मण जी के वंशज कहे जाते हैं। ये पाँच गोत्र भैरव सिंह परिहार के पाँच पुत्र कँवरपाल सिंह से कसवाँ , विशल सिंह से पैन्सिया, तुशल सिंह से तरड़, शेर सिंह से सेरड़ा , तोखम सिंह से ताखर गोत्र बनी ।ये पांचों गोत्र के जाट एक ही पिता की औलाद है और इन सभी का नख भी एक ही है । ये सभी भाई नाहड़सर गाँव मे रहते थे जो जोधपुर जिले की भोपालगढ़ तहसील मे है इसके बाद वो बीकानेर जिले के पाँचू गाँव मे फिर ठलासर फिर हनुमानगढ़ जिले के गांधी गाँव और ऐसे ही आगे गांवों मे बढ़ते गए । इन सभी बातों का साक्ष्य इनके बही भाट (पुरोहित) के पास मौजूद बही मे लिखा हुआ है । इन्हे अग्निकुल के जाट भी कहा जाता हैं, क्योंकि परिहारों की उत्पत्ति राजस्थान प्रदेश के अरावली पर्वतमाला के सर्वोच्च शिखर पर स्थित माउंट आबू में एक हवन कुंड से होने के ऐतिहासिक उद्धरण भी मौजूद हैं। कुछ इतिहास में समुपलब्ध साक्ष्यों तथा भविष्यपुरांण में समुपवर्णित विवेचन कर सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय बनारस के विद्वानों के द्वारा बतौर प्रमाण यजुर्वेदसंहिता, कौटिल्यार्थशास्त्र, श्रमद्भग्वद्गीता, मनुस्मृति, ऋकसंहिता पाणिनीय अष्टाध्यायी, याज्ञवल्क्यस्मृति, महाभारत, क्षत्रियवंशावली, श्रीमद्भागवत, भविष्यपुरांण इत्यादि में भी परिहार एवं विन्ध्य क्षेत्रीय वरगाही उपाधि धारी परिहारों का वर्णन मिलता है जो ध्रुव सत्य है।

Distribution in Rajasthan

Villages in Hanumangarh district

Villages in Ganganagar district

Mahiyanwali,

Notable persons

  • चौधरी अमर सिंह -

External links

References



Back to Jat Gotras