Phaparana

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Phaparana (फपराणा) village is in tahsil Modinagar in District Ghaziabad of Uttar Pradesh.

Location

गांव -फफराना/फपराणा (Phaphrana), फफराना गांव की जनसंख्या जनगणना 2011के अनुसार 2354 है जिसमें 431 घर हैं। यह ग्राम पंचायत गांव है । पिन कोड 201204, पोस्ट आफिस - मोदीनगर ,विकास खंड /तहसील - मोदीनगर , जिला गाजियाबाद उत्तर - प्रदेश

आसपास के गांव - मोदीनगर शहर , बेगमबाद बुधाना , शेरपुर ,पैंगा , लालिफपुर तिबरा , खंजरपुर , गदाना , निवाड़ी , सौंदा , नंगला मुसा , सिखैड़ा हज़ारी , सिकरी कलां व खुर्द

History

फफराना गांव की स्थापना सन् 1500 ई में चौधरी फप्पन सिंह व उनके अन्य दो भाईयों द्वारा की गई थी और उनके नाम पर ही इस गांव का नाम फफराना पड़ा । फप्पन सिंह व उनके भाई सिंध (जो कि आज के पाकिस्तान में है) से आए थे । इससे पूर्व फपराना गांव का नाम 'गढ़ी' था और यहां मुस्लिम आबादी निवास करती थी । फप्पन सिंह व उनके भाईयों की लड़ाई वहां के मुस्लिमों से हो गई और इस लड़ाई में उनका साथ नजदीक के गांव पैंगा के पंवार जाटों ने दिया था ।

इस लड़ाई में सभी मुस्लिम मारे गए ।

Jat Gotras

Population

Around 2500

Notable Persons

  • वर्तमान प्रधान - अनिल चौधरी
  • सहेन्द्र सिंह (बी टेक - केमिकल टेक्नोलोजी ,एच बी टी आई कानपुर ,सर्विस - पारले,केडबरी ,मंत्रालय खाद्य एवं आपूर्ति ,क्राफ्ट फूड ,मोन्डेल्ज ,एवं एडवाइजर केडबरी -9893020833),( वर्तमान निवास पश्चिम ग्रेटर नोएडा )
  • रामबलसिंह पुत्र सुरता सिंह
  • राजेन्द्रसिंह पुत्र निरंजन सिंह
  • भोपालसिंह पुत्र न्यादर सिंह
  • महकारसिंह पुत्र सुक्के सिंह
  • बृजपालसिंह पुत्र नाथू सिंह
  • बीरपालसिंह पुत्र ब्रह्म सिंह
  • महावीरसिंह पुत्र श्याम सिंह
  • महेन्द्रसिंह पुत्र रोशन सिंह
  • अमितसिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह
  • शौकेंद्र चौधरी पुत्र रणवीर सिंह

External links

Source

Source - Ranvir Singh from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

References


Back to Jat Villages