Pravarapura

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Pravarapura (प्रवरपुर) was the city built by king Pravarasena II. [1] It is identified with present Srinagar town in Kashmir. 2. Pravarapura (प्रवरपुर) is also name of Pavnar village in Wardha district of Maharashtra.

Variants

  • Purika पूरिका, दे. Pravarapura प्रवरपुर (AS, p.565)
  • Pravarapura प्रवरपुर, महाराष्ट्र, (AS, p.587)

History

प्रवरपुर महाराष्ट्र

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....प्रवरपुर (AS, p.587): महाराष्ट्र का एक ऐतिहासिक स्थान है जो वाकाटक-नरेशों (5वीं शती ई.) की राजधानी थी। इसे प्रवरसेन ने बसाया था। इसका दूसरा नाम पुरिका भी था। संभवत: वर्तमान पौनार ही प्राचीन प्रवरपुर है।

प्रवरपुर, जम्मू कश्मीर

प्रवरपुर जम्मू कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का ऐतिहासिक नाम है। झेलम पर चौथे पुल के निकट दक्षिण तट पर पाँच शिखरों वाला महाश्रीमन्दिर, जिसे प्रवरसेन द्वितीय ने अपार धन व्यय करके निर्मित करवाया था, उसे शाह सिकन्दर द्वारा 1404 ई. में अपनी बेगम की मृत्यु पर मक़बरे में बदल दिया गया। यह स्थान अब मक़बरा शाही के रूप में प्रसिद्ध है। केवल शंकराचार्य का प्राचीन मन्दिर ही अब श्रीनगर का प्राचीन हिन्दू स्मारक बचा है।[3]

External links

References


Back to Ancient Villages in Jammu and Kashmir