Priyanka Khichar

Priyanka Khichar is from village Siriyasar Khurd, Jhunjhunu, Rajasthan. She led the Indian Scouts Guide Team to Korea.
जीवन परिचय
प्रियंका खीचड़ ने स्काउट गाइड में कोरिया देश में इंडियन दल का प्रतिनिधित्व किया था.
सम्मान

जिला स्तरीय स्वाधीनता समारोह के मुख्य कार्यक्रम में कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली राष्ट्रपति अवार्ड विजेता प्रियंका खीचड़ को माननीय राज्य मंत्री राजस्थान सरकार राजकुमार रिणवा जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया प्रियंका खीचड़ ने गांव, समाज व जिले का नाम रोशन किया. प्रियंका के पिताजी का नाम महावीर खीचड़ गांव सिरियासर खुर्द पोस्ट शेखसर जिला झुंझुनू. (न्यूज़ झुंझुनू)
प्रशिक्षण
प्रियंका खीचड़ ने इसके पूर्व 26 अप्रैल 2018 से झुंझुनू में आयोजित हुए राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लिया था जिसमें जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से 80 गाइड्स व 123 स्काउट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में स्काउट गाइड की विभिन्न विद्याओं जैसे नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत, ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, मैंपिग, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, गांठे, लैसिंग, अनुमान लगाना, मार्च पास्ट, ड्रिल सहित विभिन्न दक्षता बैजों का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया था। [1]