Radmal Singh Nunia
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur |
Radmal Singh Nunia (born:1892) (रड़मलसिंह नूनिया गोठड़ा) from Gothra Nooniya, Chirawa, Jhunjhunu, was a social worker and Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....श्री रड़मलसिंह जी गोठड़ा - [पृ.438]: आपका जन्म गोठड़ा गांव में संवत 1949 (1892 ई.) मिती कार्तिक सुदी 10 को हुआ है। आप का गोत्र नूनिया है। आपका परिवार
[पृ.439]: हमेशा ही अच्छी हालत में रहा है। आपके पिता का नाम पीतरामजी है जो कि हमेशा ही प्रसन्न और हंसमुख रहे। आप दो भाई हैं। दूसरे भाई का नाम रामनारायण जी है। आपके सात पुत्र हैं: 1. संग्राम सिंह 2. नाहर सिंह 3. शिशुपाल सिंह 4. रामकुमार सिंह 5. सुखदेव सिंह 6. सज्जन सिंह और 7. रिसाल सिंह। एक पुत्री है उसका नाम महादेवी है। आप की धर्मपत्नी का नाम हरकौरी है। आप सार्वजनिक कामों में बहुत ही दिलचस्पी रखती हैं। आप कट्टर सामाजिक सुधारक हैं। आपने परदे और जेवर को खत्म करने में पहला नंबर लिया है। आप पति और पत्नी जब कभी अत्याचारी ठिकानेदारों से मुकाबला करना होता है तब दोनों ही अपने सात पुत्रों सहित लट्ठ लेकर मुकाबला करने को तैयार हो जाते हैं।
जीवन परिचय
चित्र गैलरी
-
श्री रड़मलसिंह नूनिया गोठड़ा
-
श्रीमती हरकौरी पत्नि श्री रड़मलसिंह नूनिया गोठड़ा
स्रोत
- नेहा चौधरी (Neha Choudhary<nehazenith20@gmail.com>) - रड़मलसिंह नूनिया गोठड़ा के चौथे पुत्र रामकुमार सिंह की पोती, परिवार में प्रथम इंजीनियर हैं.
बाहरी कड़ियाँ
सन्दर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.438-439
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.438-439