Rajesh Kapuria

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Statue of Martyr Rajesh Kapuria

Rajesh Kapuria (1.9.1977-1.12.2014) - From Fatehsari, Nawalgarh, Jhunjhunu, Rajasthan, became Martyr fighting with naxalites at Kasalpara (Sukma) on 1.12.2014, Chhatisgarh. He was Assistant Commandant.

जीवन परिचय

शहीद राजेश कपूरिया,1 दिसम्बर 2014 को नक्सलियों से लोहा लेते हुए छतीसगढ़ के सुकमा जिले के ग्राम कासलपाड़ा में देश के लिए शहादत देने वाले सहायक कमांडेंट शहीद राजेश कपूरिया। शहीद सहायक कमांडेंट राजेश कपूरिया का जन्म 1 सितंबर 1977 को झुंझुनूं जिले की तहसील नवलगढ़ के ग्राम फतेहसरी में हुआ। मातृभूमि के प्रति जज्बे से वशीभूत हो देश की रक्षा करते हुए वतन पर अपनी जान लूटा गए । आपके पिता श्री बिरजू सिंह भूतपूर्व सैनिक है तथा माता श्रीमती परमेश्वरी देवी गांव में घर-परिवार और खेती सम्भालती है। भाई का नाम सुभाष कपूरिया है। आप बचपन से ही सबसे दुलारे व प्यारे थे। आपने पहली से पांचवी तक की शिक्षा झुंझुनूं से तथा कक्षा 6 से बारहवीं तक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर से और स्नातक जयपुर से की। शहीद राजेश कपूरिया ने CRPF में 2003 से सब इंस्पेक्टर पद से सेवा देना शुरु किया। 1 जुलाई 2001 को आपकी शादी श्रीमती सुमन देवी के साथ हुई । आपके एक सुपुत्र हर्षित तथा 2 पुत्रियां पलक एवं वर्षा है । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रोटो कॉल में 7 साल तक अपनी सेवाएँ दी।

स्रोत - Vishvendra Choudhary on facebook विश्वेन्द्र चौधरी फेसबुक पोस्ट

शहीद को सम्मान

External links

Gallery

References


Back to The Martyrs