Ram Kishor Mirdha

From Jatland Wiki
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Ram Kishor Mirdha (राम किशोर मिर्धा), from Kuchera (कुचेरा), Nagaur, was a social worker in Marwar, Rajasthan.[1] He is son of Ram Chandra Mirdha. He was a journalist and editor of Lok-Sudhar.

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवर श्री रामकिशोर मिर्धा वकील जोधपुर - [पृ.217]: आपका जन्म कुचेरा के प्रतिष्ठित मिर्धा घराने में चौधरी श्री रामचंद्र जी मास्टर साहब के यहां हुआ। कुंवर साहब मास्टर जी रामचंद्र जी के सबसे कनिष्ठ लड़के हैं। कुंवर साहब के पिता जी ने सारी उम्र विद्या प्रदान करने में व जनोपकार में बिताई है। तथा अब अधिकांश समय ईश्वर भक्ति में व्यतीत कर रहे हैं। मास्टर साहब ने अपने 3 लड़कों को एमए, एलएलबी की उच्चतम शिक्षा दिलाई है। आपके ज्येष्ट पुत्र श्री सुखदेव मिर्धा अभी मारवाड़ के न्याय विभाग में प्रथम श्रेणी के ईमानदार हाकिम हैं। तथा अपने कार्य में सकुशल और सुसफल हैं। आपसे छोटे श्री रामबाक्ष मिर्धा हैं जो अभी जोधपुर राज्य के पुलिस विभाग में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर है। आपको अपनी जाति से काफी प्रेम है। मास्टर साहब के कनिष्ठ पुत्र रामकिशोर मिरधा को जाट जाति व किसान वर्ग से विशेष प्रेमी हैं। विश्वविद्यालय की पढ़ाई समाप्त करते ही आपने किसान सेवा व जाति सेवा का बीड़ा उठाया है। आप मारवाड़ किसान सभा के प्रधान मंत्री तथा श्री जाट बोर्डिंग हाउस जोधपुर की प्रबंधकारिणी समिति के प्रधान मंत्री हैं। अलावा उसके आप किसानों के एकमात्र साप्ताहिक समाचार लोक सुधार के संपादक हैं।

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak