Ramnagar Konkan

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ramanagara (रामनगर) was a small principality during Shivaji's rein in Konkan region of Maharashtra.

Variants

History

रामनगर

विजयेन्द्र कुमार माथुर [1] ने लेख किया है ...1. रामनगर (1) (AS, p.790) = रामनगर कोंकण, महाराष्ट्र का ऐतिहासिक स्थान है। 'महाराष्ट्र केसरी' छत्रपति शिवाजी के समय में यह एक छोटा-सा राज्य था। सलहेरि के युद्ध के पश्चात् 1672 ई. में शिवाजी ने रामनगर राज्य को जीत लिया था। इस कार्य में शिवाजी को अपने सेनापति मोरोपंत पिंगले से काफ़ी सहायता मिली थी। महाकवि भूषण ने इस घटना का उल्लेख किया है- 'भूषन भनत रामनगर जवारि तेरे वैरपरबाह बहे रुधिर नदीन के।'-- शिवराजभूषण, 173.

2. रामनगर (2) (AS, p.790) = रामनगर वाराणसी ज़िला, उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान है। यह काशी की सुप्रसिद्ध रियासत का मुख्य स्थान था, जो वाराणसी के सामने गंगा के उस पार स्थित है। यह पश्च मध्यकालीन रियासत थी, जो अब वाराणसी ज़िले में विलीन हो गई है। बौद्ध साहित्य में काशी का एक नाम 'रामानगरी' मिलता है। संभव है 'रामनगर' का इस नाम से संबंध हो।

External links

References