Ramrikh Singh Beniwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ramrikh Singh Beniwal (born:1911) (चौधरी रामरिखसिंह बेनीवाल), originally from Chuli Bagadian, Hisar, Haryana, who settled in Jaipur and was a social worker and freedom fighter in Jaipur, Rajasthan. [1] [2]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ....चौधरी रामरिखसिंह जी - [पृ.486]: पिता का नाम चौधरी हेतराम जी, गोत्र बेनीवाल, गांव चुली बागड़ियान जिला हिसार, जन्म संवत 1967 विक्रमी (1911 ई.) मगसर बदी 13

भाई 4 हैं - बड़े भूराराम जी जिन्होंने जयपुर-अलवर की सरहद पर तहसील बैराठ में मौजा खारडा बसाया है। और एग्रीकल्चर फॉर्म स्टार्ट किया है। जहां काफी तादाद में गुड़ तैयार होता है। 3. रामचंद्र जिन्होंने लाहौर एफ़सी


[पृ.487]: कॉलेज से B.A. किया है। 4. दयाराम जी जो चूली गांव में खेती करते हैं। आप लोगों के पिताजी व माताजी जिंदा है। पिताजी अच्छे व्यवस्थापक हैं।

सन् 1928 में आप (रामरिख जी) जयपुर में आए और मोटर सर्विस आरंभ की जिसमें जिसमें इस समय 12 लारी व ट्रक चलते हैं। आप घर से सिर्फ ₹5 लेकर निकले और मोटर ड्राइवरी से कार्य आरंभ किया। सान 1935 तक ड्रायवरी की उसके बाद घर की लारिया वह मोटर चलाना आरंभ किया। आपने अपने ही कमाई में से ₹50-60 हजार पिताजी को घर भिजवा दिया है। जयपुर में आपने घर का 40 हजार की कीमत का मकान तैयार कर लिया है।

कौमी कार्य में आप बराबर भाग लेते हैं। जयपुर जाट सभा के आप प्रमुख स्तंभ हैं।

आपने सन् 1942-43 में बरेली में मोटर सर्विस का ठेका लिया और उससे ₹60-70 हजार कमाया। यह काम आपने जयपुर में बैठकर आदि दौरा करके संचालन किया। आपकी इस समय जयपुर में काफी पूछ है। आपने अपने हाथों से 15 हिन्द जवानों को ड्राइवरी की शिक्षा दी। यह काम सन् 1936 तक किया।

आपके बड़े भाई के चार लड़के हैं: 1 शिवनारायण, 2 रामस्वरूप, 3 चंद्रगुप्त और 4 भौमनाथ। आपके भी चार पुत्र हैं: 1 रामगोपाल, 2 सीताराम, 3 रमेश चंद्र और 4 ओम प्रकाश। बड़े तीनों पढते हैं। आपके कुटुंब में एक बड़ी विशेषता यह है कि संपन्न होते हुए भी कोई नशा नहीं करते। यहां तक कि बीड़ी भी नहीं पीते। आपके दो बहन हैं नैनीबाई और जेठीबाई


[पृ.488]: आप साहसी आदमियों में से हैं और किसी भी धंधे को आप यह समझ कर आरंभ करते हैं कि उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। दृढ़-चित्त होने के कारण सफलता आपके साथ रहती है। आप दिल के साथ हिम्मत के धनी और स्वभाव के हंसमुख व्यक्ति हैं। जो आप के संपर्क में आता है वह आपके लिए अच्छे ख्याल बनाकर वापस होता है।

संदर्भ


Back to The Social Workers/Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters