Ramswarup Singh Sinsinwar

From Jatland Wiki

Ramswarup Singh Sinsinwar (ठाकुर रामस्वरूपसिंह सिनसिनवार), from Mawai (मवई), Deeg, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.[1]


जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....ठाकुर रामस्वरूपसिंह - [पृ.53]: जिसने प्रजापरिषद भरतपुर का दिल खोलकर साथ दिया किन्तु उसे पता चला कि यह संस्था किसानों और खास तौर से जाटों का दिल तोड़ दुश्मन है तो उसे लाट मार दी। और किसान सभा में शामिल हो गए। आप मवई, डीग के एक खाते पीते सिनसिनवार परिवार में पैदा हुये। इस वर्ष (1948) के किसान सत्याग्रह में आप जत्थेदार की हैसियत से जेल जाकर आए। धूप, लू, की कुछ भी परवाह न करके आपने किसान सभा को मजबूत बनाने के बहुत प्रयास किए। इस समय आप 30-32 वर्ष के होनहार युवक हैं।

जीवन परिचय

Gallery

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak