Ratan Lal Dudi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Ratan Lal Dudi (बाबू रतनलाल डूडी) from Jaipur, Rajasthan, was a social worker and freedom fighter in Jaipur, Rajasthan. His brother Surajbhan Singh Dudi was also a social worker. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... बाबू रतनलाल जी - [पृ.484]: शहर जयपुर में बाबू मूलसिंह जी के घराने के बाद शिक्षित और संपन्न घराना बाबू रतनलाल जी का है। आपके पिता का नाम चौधरी रामचंद्र सिंह जी है। आप डूडी गोत्र के जाट सरदार हैं। आपके चार भाई और हैं।

1. चौधरी भूरामलजी जो एक्सईएन ऑफिस आबू में हेड क्लर्क पद पर काम करते रहे हैं।
2. चौधरी सूरजभान सिंह जी महकमा जंगलात में रेंजर के पद पर काम कर चुके हैं। आपने जयपुर में एक जाट छात्रावास की स्थापना भी की है और जयपुर में होने वाले जाट महासभा के वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने में आप का प्रमुख हाथ था।
3. चौधरी चंद्रभान सिंह जी कोर्ट ऑफ वार्डस में सुपरिटेंडेंट है। आप शिकार के काम में बहुत होशियार हैं। वैसे आपने ओवरसियरी भी पास की है।

[पृ.485]
4. चौधरी नेत्रभान सिंह जी फारेस्ट में डिप्टी रेंजर है।

बाबू रतनलाल जी के स्वर्गीय पिताजी एक योग्य आदमी थे और रेलवे में s p w i थे आप इस समय बी बी एंड सी आई रेलवे में पी डब्लू आई है।

आप सभी भाई शांत तरीकों से जाट जाति की उन्नति के इच्छुक हैं और उसके लिए प्रयत्नशील भी हैं। आप लोगों ने जयपुर राज्य में खासतौर से शेखावटी में फैले हुए भ्रामक जाट-राजपूत संघर्ष को मिटाने की भरपूर कोशिश की है। स्वर्गीय ठाकुर भैरों सिंह जी जनरल जयपुर के साथ मिलकर जाट-राजपूत एकता कमेटी का भी संगठन आप ने कराया था।

बाबू रतनलाल जी के परिवार में एक विशेषता है भाईचारे में प्रेम की। वह अपने भाइयों पर अनुशासन रखते हुए भी उन्हें सेवाकार्यों से रोकते नहीं। यही कारण है कि बाबू सूरजभान सिंह जी सर्विस के अलावा जो समय उन्हें मिलता है उसे सेवा कार्य में लगाते हैं।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.484-485
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.484-485

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters