Sanawara
- For another village see Sanawara
Sanawara (सनावड़ा) is a village in Barmer Tehsil of Barmer district in Rajasthan.
Location
Origin
The Founders
Jat Gotras
History
किसी कवि ने कहा है -
आज एक बार फिर भारतीय सेना के जाबांज सैनिक सिद्ध कर दिया सखरा (अच्छा) गांव सनावड़ा मालाणी परगने का मोड़(मुकुट) है। बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के निवासी, भारतीय सेना की राजपूताना राईफल रेजीमेंट के हवलदार हनुमानराम सारण को शौर्य चक्र देने की घोषणा की गयी।
गत साल 23 जुलाई 12016 को भारत के मुकुट कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को मारकर अदम्य साहस का परिचय देकर अलगाववादियों के नापाक इरादों को नेस्तनाबुद करने के साथ ही सनावड़ा को मुकुट बना दिया। आपके नेतृत्व में लगातार नौ घंटे तक आतंकियों से मुकाबला किया और आखिर अपने आपरेशन में कामयाब रहे।
लेखक - जोगाराम सारण श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाड़मेर
Notable persons
- Hanuman Ram Saran - Shaurya Chakra Awardee, for his acts of bravery in fighting with militants in Kupwara sector of Jammu and Kashmir in July 2016.
External links
References
Back to Jat Villages