Sandeep Jhajharia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sandeep Jhajharia

Sandeep Jhajharia (संदीप झाझड़िया) is Garud Commando in Indian Air Force who killed 3 militants in Pulwama encounter with terrorists though he himself was injured. Sandeep Jhajharia was part of operation against terrorists in 2017 by 55 Rashtriya Rifles in at Naira village in Pulwama district of Jammu and Kashmir. He is from village Bhadunda Khurd in Jhunjhunu tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

झुंझुनूं का 'शेर': दो गोली लगने के बाद भी संदीप झाझड़िया ने 3 आतंकियों को किया ढेर

देश को सर्वाधिक फौजी देने वाले जिलों में शामिल झुंझुनूं के एक और वीर बेटे ने कमाल किया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के निकट एक ऑपरेशन के दौरान भडौंदा खुर्द निवासी गरुड कमांडो संदीप झाझडिय़ा ने खुद के गोली लगने के बावजूद लगातार गोलीबारी कर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में कुल चार आतंकवादी मारे गए। पुलवामा ऑपरेशन के लिए शनिवार को सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षाबलों ने शाम करीब सात बजे पुलवामा इलाके के नायरा गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

कुछ समय बाद, जवान स्थानीय लोगों की इनपुट के आधार पर एक घर के अंदर आतंकियों की मौजूदगी का पता लगाने में कामयाब रहे। जवानों ने तुरंत नागरिकों को उनके घर के अंदर और आस-पास से निकालकर सुरक्षित जगह पर भेजा। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घर के चारों ओर की घेराबंदी कर दी।

इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। वायु सेना के अधिकारी संदीप झाझडिय़ा के भी दो गोली लग गई। लेकिन संदीप ने हार नहीं मानी। गोली लगने के बावजूद आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। संदीप का उपचार किया जा रहा है। गरुड़ स्पेशल फोर्सेज को अनुभव के लिए भेजते हैं

सेना मुख्यालच गरुड़ स्पेशल फोर्सेज के जवानों को अटैच कर उन्हें राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट्स में भेजता है, जो दैनिक आधार पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हैं। संदीप हाजिन में 2017 के ऑपरेशन में, गार्ड 13 राष्ट्रीय राइफल्स के ऑपरेशन का हिस्सा थे, जबकि शनिवार को मुठभेड़ में वे 55 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ थे।

संदीप के पिता भी सेना से रिटायर्ड: संदीप के पिता सहीराम झाझडिय़ा भी रिटायर्ड फौजी हैं। वे अभी झुंझुनूं स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहते हैं। संदीप का मां का निधन हो चुका। बड़ा भाई विजय झाझडिय़ा डॉक्टर है। संदीप की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। घायल संदीप की सलामती के लिए जिले के लोग व कई संगठन दुआ कर रहे हैं।

स्रोत: www.patrika.com,5.2.2022

आंतकवादियों को मारने वाले कमांडो संदीप की कुशलता के लिए की गांव में प्रार्थना

झुंझुनू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। खुद के दो गोली लगने से घायल होने के बावजूद तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले झुंझुनू जिले के वीर सैनिक संदीप झाझड़िया की सलामती के लिए उनके गांव भड़ौंदा खुर्द में प्रार्थना की जा रही है। गांव के युवाओं ने दादा पृथ्वीराज मंदिर में प्रार्थना कर संदीप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संदीप अभी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। परिजनों ने भी उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

पुलवामा में शनिवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में राजस्थान में झुंझुनू जिले के जवान संदीप झाझड़िया ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए खुद को दो गोली लगने के बाद भी तीन आतंकियों को मार गिराया था। संदीप को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गरुड़ स्पेशल फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर भड़ौंदा खुर्द निवासी संदीप झाझड़िया के इस साहस के बूते आतंकी अपने नापाक मंसूबों में नाकामयाब रहे। जानकारी के अनुसार सेना को जम्मू में पुलवामा के नायरा गांव इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली। शनिवार को सेना, स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च शुरू की। इस दौरान एक घर में आतंकियों के छुपे होने का पता चला। जिस पर पहले तो स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया। इसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। ऐसे में आतंकियों ने भागने के लिए गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान ऑपरेशन में शामिल गरुड़ स्पेशल फोर्स का आतंकियों से आमना सामना हुआ। स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया इस ऑपरेशन में शामिल थे। इस गोलीबारी में गरुड़ स्पेशल फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया को गोलियां लगीं। उनके सीने और बाएं हाथ पर दो गोलियां लगीं। घायल होने के बावजूद अधिकारी तब तक आतंकवादियों पर गोली चलाते रहे। जब तक कि भाग रहे तीनों आतंकवादियों का सफाया नहीं हो गया। जब तीनों आतंकवादी को खत्म करने के बाद सैनिक घर में और आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे। तो वहां छिपे एक आतंकवादी ने बाहर आकर गरुड़ सैनिकों के दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कॉर्पोरल आनंद को एक व स्कवाड्रन लीडर संदीप को दो गोली लगी। सुरक्षा बलों ने चौथे आतंकवादी को भी तुरंत मार गिराया।

स्कवाड्रन लीडर संदीप झाझड़िया सात साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए। उनकी पत्नी गृहिणी है। पिता रामसिंह झाझड़िया सेवानिवृत्त फौजी हैं। उनकी मां का निधन हो चुका है। उनके भाई डॉ. विजय झाझड़िया जयपुर में चिकित्सक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ ईश्वर हिंदुस्तान समाचार, 5.2.2022

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Brave People