Sandwa Churu
- Note - Please click → Sandwa for details of similarly named villages at other places.
Sandwa (साण्डवा) is a large village in Churu district of Rajasthan. It falls under Sujangarh Tehsil. PIN Code of Sandwa - 331517.
Jat Gotras
Origin
The Founders
Location
Sandwa is situated on Jaipur - Bikaner Highway (SR 20). It is 245 km away from the Jaipur, 125 km from Bikaner and 405 km from Delhi. Near Sandwa town is Chhapar, a small beautiful town, which is famous for Black Bucks & Tal Chhapar Sanctuary. Also, a famous Cattle Fair of Rajasthan.
History
काँगड़ आंदोलन के बाद मेघसिंह की हत्या का प्रयास
मेघ सिंह आर्य के गाँव खारिया कनीराम में जागीरी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई गयी कि "मेघला काँगड़ में मारा गया ।" मेघ सिंह के घर में यह सुनकर कोहराम मच गया । भूमिगत मेघ सिंह ने यह सुना तो घरवालों को संतुष्ट करने के लिए रात्रि में गाँव आकर घर वालों से मिले और जिन्दा होने का विश्वास दिलाया । जब मेघ सिंह अपने परिजनों से मिलकर वापिस सांडवा गाँव में से होकर गुजर रहे थे तो सांडवा के जागीरदार किशन सिंह ने उसे देख लिया । सांडवा का ठाकुर किशन सिंह कुख्यात व अत्याचारी जागीरदारों की अग्रिम पंक्ति में आता था । काँगड़ काण्ड में भी वह मौजूद था तथा मेघ सिंह का वध करके अपनी खून की प्यास बुझाने हेतु तत्पर था । ठाकुर किशन सिंह ने रस्ते चलते मेघ सिंह को निशाना बनाकर बन्दूक से गोली दाग दी । मेघ सिंह ने किशन सिंह को देख लिया था इसलिए विद्युत् वेग से भूमि पर लुंठित हो गए और गोली लगने से बच गए । मेघ सिंह ने पुलिस चौकी पर जाकर इस जघन्य अपराध की रिपोर्ट लिखवानी चाही तो पुलिस जमादार ने कहा "यहाँ से चुपचाप चले जाओ । मैं आपके हित में बात कर रहा हूँ, उलटे फंसाए जा सकते हो, ऐसा ही राजा का आदेश है ।" उसी सांडवा गाँव के चैनाराम बोला की बाजरे की पूञ्जली जलाने वाले जागीरदार की बजाय राज्य ने जागीरदार के इशारे पर उल्टा चैनाराम बोला पर मुकदमा चलाया था ।
सन्दर्भ : उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह चूरू, 9 जनवरी 2013,पृ. 33
Jat Monuments
- Jat Chhatrawas, Sandwa, Churu (Rajasthan).
Temples
- Lord Sitaram Temple, Nokha Road
- Lord Shree Thakurji Temple, Dikhnad Baas
- Lord Shree Hanuman Temple, Dikhnada Baas
- Lord Shree Shyam Temple, near Main Market
- Lord Shiv Temple Maheshwari Bhavan, Main Market
- Goddess Brahmani Temple in front of Fort, Main Market
Visitor attractions
- A Cattle Fair is held every year in the month of October.
- An Old Fort is situated in the middle of village.
- Black Bucks Sanctuary in Tal Chhapar.
- Lifelike Statue of the Sacred Bull located at Sand Chowk, Dikhanada Baas.
- Shree Sitaram Gaushala.
Population
According to Census-2011 information: With total 1763 families residing, Sandwa village has the population of 10753 (of which 5694 are males while 5059 are females).[1]
Notable Persons
- Chaina Ram Bola - Freedom fighter.
External Links
References
Back to Jat Villages