Seema Antil

From Jatland Wiki
(Redirected from Seema Punia)
Seema Antil
Seema Antil

Seema Antil Punia (born July 27, 1983) in Khewara, Sonipat is an Indian athlete. She won the silver medal in the discus throw at the 2006 Commonwealth Games. She is winner of Bronze Medal at Delhi Commonwealth Games - 2010.

Antil originally won the gold medal at the 2000 World Junior Championships, but lost it due to a positive drugs test for pseudoephedrine. This being a minor drug offense, she was issued a public warning by the IAAF and thus not suspended. She won a bronze medal at the next World Junior Championships in 2002.

Family

She married Ankush Punia, her coach, and a former discus thrower who represented India at 2004 Summer Olympics in Athens.

Bronze Medal at Delhi Commonwealth Games - 2010

Krishna Poonia, Harwant Kaur & Seema Antil

The winning trio of Krishna Poonia, Harwant Kaur and Seema Antil spoke to NDTV after winning the gold, silver and bronze medal respectively in the women's discus event and giving India its first sweep of all 3 medals in this Commonwealth Games  : Listen NDTV Video

नैशनल रेकॉर्डधारी चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा

अंतिल ने लीस्टरशर में हुए यूरोपीय परमिट मीट में गोल्ड मेडल जीतकर अगले महीने होने वाले बर्लिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। सीमा ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय बन गई हैं। अंतिल ने बुधवार को लाफबोरफ युनिवर्सिटी में बर्लिन स्तर के 58.50 मीटर के मुकाबले चक्का 59.28 मीटर तक पहुंचाया। हरियाणा की इस एथलीट के नाम 64.64 मीटर का नैशनल रेकॉर्ड भी है। बर्लिन में 15 से 23 अगस्त तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाई करने वाली कृष्णा पूनिया 57.96 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ के भारतीय एथलीट जोसेफ अब्राहम ने भी बर्लिन के लिए क्वॉलिफाई किया है। [1]

एथलेटिक्स में गोल्ड.. 52 साल बाद

Krishna Poonia, Harwant Kaur & Seema Antil

कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली गेम्स की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में क्लीन स्वीप कर लिया। पूनिया ने जहां स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, वहीं हरवंत कौर ने रजत व सीमा अंतिल ने कांस्य पदक जीता। कृष्णा हालांकि अपने कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (63.69 मी.) से थोड़ी दूर रहीं, लेकिन सोमवार को उन्होंने 61.51 मीटर डिस्कस फेंक कर स्वर्ण जीत लिया। हरवंत ने 60.16 मीटर तथा सीमा अंतिल ने 58.46 मीटर की दूरी तय की।

External links

References


Back to The Players