Bhagirath Karwasara

From Jatland Wiki
(Redirected from Sepoy Bhagirath Karwasara)
Jump to navigation Jump to search
शहीद भागीरथ कडवासरा

Sepoy Bhagirath Karwasara (b:10.1.1978-d:), 13 Grenadiers of Indian Army became, Martyr of Militancy in Milan pur sector of Assam. Shaurya Chakra, From Karwasaron Ki Dhani, Merta city tahsil, Nagaur district in Rajasthan.

परिचय

अमर शहीद भागीरथ कड़वासरा का जन्म नागौर जिले की मेड़ता तहसिल के गांव कड़वासरोँ की ढाणी, गोटन मेँ 10 जनवरी 1978 को हुआ । आपके पिता का नाम श्री हपाराम व माता का नाम श्रीमति मंगलीदेवी है । आपका विवाह ग्राम टानणपुर, गोटन के श्री पूराराम बांगड़ा की पुत्री संतोष से हुआ । आपके एक पुत्री सुष्मिता है ।

सेना मेँ चयन

शहीद भागीरथ का चयन 5 जनवरी 1995 को भारतीय सेना की 13 ग्रिनेडियर्स बटालियन मेँ हुआ । आपने अपनी ज्यादातर देशसेवा पूर्वी क्षेत्र मेँ निभायी ।

शहादत

शहीद स्मारक

उस समय आप भारतीय सेना के मिलनपुर सेक्टर (आसाम) में तैनात थे । तभी आपको कुछ उग्रवादियोँ की घुसपैठ की खबर मिली । देशसेवा को परमोधर्म मानने वाले वीर सिपाही उग्रवादियोँ का विध्वंस करने निकल पड़े । तीन घंटे चली आमने सामने की मुठभेड़ मेँ सभी दुश्मन मार गिरा दिये गये । शहीद भागीरथ भी 5-6 दुश्मनोँ को मारकर देशहित मेँ बलिदान हो गये ।

शहीद का सम्मान

दिनांक 9 जून को शहीद का शव गांव लाया गया तथा पूर्ण ससैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । 26 मार्च 2003 को शहीद भागीरथ को मरणोपरांत भारतीय सेना के "शौर्य चक्र सम्मान" से सम्मानित किया गया । 28 मार्च 2007 को गांव मेँ शहीद का भव्य स्मारक बनाया गया । जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन जल संसाधन मंत्री सांवरलाल जाटहनुमान बेनिवाल ने की ।

लेखक


Back to The Brave People / The Martyrs