Shabga

From Jatland Wiki

Shabga (सबगा) is a large village in Baraut tahsil of Baghpat district in Uttar Pradesh.

Location

Pincode of the village is 250617. It is situated 11km away from Baraut town and 29km away from Baghpat city. Shabga village has got its own gram panchayat. Baoli, Mahavatpur and Malakpur are some of the nearby villages.

Origin

History

Daulat Jogi, a singer from Jogi community, perhaps belonged to this village. His famous poem, on Aurangzeb is appended below -

मुगल काल का छठा बादशाह, नौरंगशाह बड़ा अन्यायी ।
अपने सारे भाई भतीजे मार कर बापू की कैद कराई ॥१॥
बापू गेरा कैद में, खोसी उसकी सारी बादशाही ।
बाई, पाखण्डी मुल्ला मौलवियों से गाजी की पदवी पाई ॥२॥
उसी समय सारे भारत में फिरी समर्थ गुरु रामदास की बुहाई ।
उत्तर भारत के तीर्थों पै गुरु रामदास ने अपनी वाणी सुनाई ॥३॥
उसी समय हरयाणा देश के गोकल मल्ल योद्धा ने ली अंगड़ाई ।
उनसठ हजार का दल लेकर जा मथुरा पर करी चढ़ाई ॥४॥
जा पहुंचा था उस मन्दिर में जिसमें गऊ गई थी कटवाई ।
अठारह सौ मारे कूंजड़े ग्यारह सौ मारे हत्यारे कसाई ॥५॥
लूटा खजाना नौरंगशाह का सारे हरयाणा में दिया बंटवाई ।
धर्म देश की खातिर इकट्ठे हो जाओ मेरे सारे वीर भाई ॥६॥
तीन बार में बादशाह की सब भारी फौज हराई ।
सारे भारत राज में विद्रोह की चिंगारी आग जलाई ॥७॥
सबसे पहले विद्रोह किया हरयाणा नै, ऐसी आग लगाई ।
नौरंगशाह के राज की कर दी फूँक कर खूब तबाही ॥८॥
लड़ता लड़ता मरा दक्खन में, दिल्ली में नहीं आया ।
जिसनै जुल्म किया धर्म पै उसी का भगवान ने करा सफाया ॥९॥
सबगे के दौलत जोगी ने, यह वीर गीत सभा में गाया ।
समय-समय पर भारत का साधु-सन्तों ने मान बढ़ाया ॥१०॥
(नौरंगशाह = औरंगजेब)

Jat Gotras

Population

Population of Shabga according to Census 2011, stood at 10,231 (Males: 5481, Females: 4750).[2]

Notable Persons

  • Ved Pal Singh Panwar Senior Advocate .
  • Satendra Panwar

External Links

References


Back to Jat Villages