Shak

From Jatland Wiki

Shak (शक) Shaka (शक) is a Jat Gotra[1].[2] They were rulers in Central Asia. [3]

Origin

Shak are said to be Descendants of Majaraja Shalva (शाल्व), called Shaka. Shaka province has also been mentioned in Mahabharata. [4]

History

शकवंश

शकवंश - वैदिक सम्पत्ति लेखक पं० रघुनंदन शर्मा ने पृ० 424 पर लिखा है कि वैवस्वत मनु के इक्ष्वाकु, नरिष्यन्त (नरहरि) आदि 10 पुत्र हुए। इस लेखक ने विष्णु पुराण एवं हरिवंश का हवाला देकर लिखा है कि नरिष्यन्त के पुत्रों का ही नाम शक है। इनकी प्रसिद्धि से इनके नाम पर क्षत्रिय आर्यों का संघ शकवंश कहलाया जो कि एक जाटवंश है। सम्राट् सगर ने अपने पिता बाहु की हार का बदला शत्रुओं को हराकर इस तरह से लिया कि उसने शकों, पारदों, यवनों और पह्लवों को अपने देश से निकाल दिया। शक लोगों ने आर्यावर्त से बाहर जाकर एक देश आबाद किया जो कि इनके नाम से शकावस्था कहलाया जिसका अपभ्रंश नाम सीथिया पड़ गया।[5]

Distribution

Notable persons

Reference


Back to Jat Gotras