Sher Singh Jakhar

Sher Singh Jakhar (Rifleman) (10-07-1974 - 01-07-1996) became martyr due to explosion in a underground mine. He was from Dalelpura village in Khetri tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Unit - 3 Rajputana Rifles
राइफलमैन शेर सिंह जाखड़
राइफलमैन शेर सिंह जाखड़
2890438H
10-07-1974 - 01-07-1996
वीरांगना - श्रीमती सुनीता देवी
यूनिट - 3 राजपुताना राइफल्स
CI/IS ऑपरेशन्स
राइफलमैन शेर सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की खेतड़ी तहसील के दलेलपुरा गांव में श्री बीरबल राम जाखड़ के घर में हुआ था।
24 अप्रैल 1995 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 3 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर नियुक्त किया गया था।
वर्ष 1996 में वह पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर तैनात थे। 1 जुलाई 1996 को राष्ट्रसेवा का अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए भूमिगत खदान विस्फोट से राइफलमैन शेर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद को सम्मान
चित्र गैलरी
स्रोत
संदर्भ
Back to The Martyrs