Shish Ram Kajla

From Jatland Wiki
Shish Ram Kajla

Shish Ram Kajla (Naik) is a martyr of militancy in Srilanka. He became martyr on 05.05.1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Loyal in Khetri tahsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Unit: 10 Parachute Regiment (Desert Scorpion).

नायक शीशराम काजला

पैराट्रूपर शीशराम काजला

नायक शीशराम काजला

सेवा संख्या - 13614895 M

वीरांगना - श्रीमती राजो देवी

यूनिट - 10 पैराशूट रेजिमेंट (Desert Scorpion)

ऑपरेशन पवन, श्रीलंका

नायक शीशराम काजला का जन्म राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी उपखंड के लोयल गांव में श्री बस्ती राम काजला एवं श्रीमती मोहरी देवी के परिवार में हुआ था। 20 सितंबर 1982 को, झुंझुनूं से वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल, आगरा से प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात उन्हें 10 पैरा बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 1988 में वह अपनी बटालियन के साथ ऑपरेशन पवन में, श्रीलंका में तैनात थे। 5 मई 1988 को, श्रीलंका में लिट्टे उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में, अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs