Shishira
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Shishira (शिशिर) is name of a mountain mentioned in Vishnu Purana located south of Mount Meru.
Origin
Variants
- Shishira Parvata/Shishiraparvata (शिशिर) (AS, p.902)
History
Mention by Panini
Shishira (शिशिर) is mentioned by Panini in Ashtadhyayi. [1]
शिशिर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...1. शिशिर पर्वत (AS, p.902): विष्णु पुराण 2, 2, 27 के अनुसार मेरु के दक्षिण में स्थित बताया गया है- 'त्रिकूट: शिशिरश्चेव पतंगो रुचकस्तथा निषदाद्या दक्षिणतस्तस्य केसरपर्वता:'।
2. शिशिर (AS, p.902): विष्णुपुराण 2,4,5 के अनुसार यह प्लक्षद्वीप का एक भाग या वर्ष था, जो इस द्वीप के राज मेधातिथि के पुत्र 'शिशिर' के नाम पर प्रसिद्ध था।
शिशिर नामक पौराणिक स्थान का उल्लेख हिन्दू धार्मिक ग्रंथ विष्णुपुराण में हुआ है। विष्णुपुराण के अनुसार- प्लक्षद्वीप का विस्तार जम्बूद्वीप से दुगुना है। यहां बीच में एक विशाल प्लक्ष वृक्ष लगा हुआ है। यहां के स्वामी मेधातिथि के सात पुत्र हुए। ये थे- 1. शान्तहय, 2. शिशिर, 3. सुखोदय, 4. आनंद, 5. शिव, 6. क्षेमक, 7. ध्रुव. इन पुत्रों के नाम पर ही प्लक्षद्वीप के सात भाग किये गए थे।[3]
In Mahabharata
Adi Parva, Mahabharata/Book I Chapter 60 gives genealogy of all the principal creatures. Shishira (शिशिर) is mentioned in verse (I.60.20)[4].... And Soma's son is the resplendent Varchas. And Varchas begot upon his wife Manohara three sons--Sisira, Parana and Ramana. ....
External links
References
- ↑ V. S. Agrawala: India as Known to Panini, 1953, p.179
- ↑ Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.902
- ↑ भारतकोश-शिशिर (स्थान)
- ↑ सॊमस्य तु सुतॊ वर्चा वर्चस्वी येन जायते, मनॊहरायाः शिशिरः पराणॊ ऽथ रमणस तथा (I.60.20)