Shiv Ram Maiya
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R) |
Shiv Ram Maiya (born:1913) (चौधरी शिवराम मैया), from Jakhera (जाखेड़ा), Nagaur, was a social worker in Nagaur, Rajasthan.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी शिवराम जी – [पृ.191]: पेमाराम जी सुपुत्र चौधरी शिवराम जी गोत्र मैया गांव
[पृ.192]:जाखेड़ा परगना मेड़ता के रहने वाले हैं। आपका शुभ जन्म संवत 1970 में भाद्रपद 3 का है। आप जोधपुर में विद्या अध्ययन करने गए थे परंतु कारणवश मामूली विद्याध्ययन कर सकें। धीरे धीरे आप सेवा भाव व कुरीति निवारण की इच्छा पैदा हुई और जगह जगह जिस समय जाट समाज स्थापित हुई, स्कूल खोले गए और सभा की जैर निगरानी में कार्य करने लगे हैं। खास खूबी आप में यह है कि आपमें प्रचार का माद्दा है और लग्न के धनी हैं। आज भी इसी मास्टरी के काम पर तैनात हैं। आप पांच भाई हैं। आपका खास ध्येय जातीय सेवा कार्य ही है। आप सभा व सोसाइटियों में अच्छे इंतजाम करने वाले हैं।
जीवन परिचय
ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ...चौधरी शिवराम जी मैना - आप |जाखेड़ा गांव के रहने वाले मैना गोत्र के जाट सरदार हैं और मारवाड़ जाट सभा की अंतरिम कमेटी के सदस्य हैं।
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.191
-
Jat Jan Sewak, p.192
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.191-192
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.191-192
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.208
Back to Jat Jan Sewak