Maina

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

For Maina village in district Rohtak, please click here - Mayna


Maina (मैना)[1][2] is gotra of Jats found in Haryana. Maina (मैना) clan is found in Afghanistan.[3]

Origin

  • This gotra is said to be originated from Minender (मिनेन्दर). [4]
  • According to James Tod[5] the Greek Mainote, from maina, a mountain, in the ancient Albanian dialect, of eastern origin.

History

Mainaka (मैनाक) is a mountain mentioned in Mahabharata and Ramayana. It is also known as Mayanaka (मयनाक) and probably gets name from Mayasura. [6] Mainaka is also the brother-in-law of Lord Shiva and brother of Goddess Parvati.

डोंगरगढ़

विजयेन्द्र कुमार माथुर[7] ने लेख किया है ...डोंगरगढ़ (AS, p.382) छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव के ज़िलान्तर्गत दक्षिण-पूर्वी मध्य रेलवे के हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग पर और रायपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में महाराष्ट्र प्रांत से लगा सीमांत तहसील मुख्यालय है। ब्रिटिश शासन काल में यह एक ज़मींदारी थी। प्राचीन काल से विमलाई देवी यहाँ की अधिष्ठात्री हैं, जो आज बमलेश्वरी देवी के नाम से विख्यात है। किंवदंती है कि यहाँ पहाड़ी पर किसी समय एक दुर्ग था, जिसमें माधवानल कामकंदला नामक प्रसिद्ध उपाख्यान की नायिका 'कामकंदला' का निवास स्थान था। इसी दुर्ग में कामकंदला की भेंट माधवानल से हुई थी। यह प्रेम कहानी छत्तीसगढ़ में सर्वत्र प्रचलित है। डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर प्राचीन मूर्तियों के अवशेष मिलते हैं। इसकी मूर्तिकला पर गौंड़ संस्कृति का पर्याप्त प्रभाव दिखाई देता है। यहाँ से प्राप्त मूर्तियाँ अधिकांशत: 15वीं-16वीं शती ई. में निर्मित की गई थीं। स्टेशन के समीप की पहाड़ी पर 'विमलाई देवी' का सिद्धपीठ है। पहाड़ी के पीछे 'तपसी काल' नामक एक दुर्ग है, जिसके अंदर भगवान विष्णु का एक मंदिर अवस्थित है। कुछ लोगों के मत में विमलाई देवी, मैना जाति के आदि निवासियों की कुलदेवी हैं। धमतरी, रायपुर ज़िला में भी इस देवी का थान है। छत्तीसगढ़ में विमलाईगढ़ नामक एक दुर्ग भी है, जो इसी देवी के नाम पर प्रसिद्ध है। वास्तव में, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों के आदिवासियों की इस देवी का स्थानीय संस्कृति में प्रमुख स्थान है।

Notable persons

Distribution in Haryana

Villages in Fatehabad distrct

Baijalpur (बैजलपुर) is a village in Fatehabad tahsil and district in Haryana inhabited by Maina Jats.

External links

See also

References


Back to Jat Gotras