Shivnath Singh Gill
Shivnath Singh Gill (शिवनाथ सिंह गिल) was Ex. Member of Parliament and MLA from Jhunjhunu district in Rajasthan. He was from village Gill ki Dhani in Jhunjhunu district. He died on 18 February 2007.[1] He defeated the famous Industrialist K K Birla in 5th Lok Sabha (1971) elections.
Positions held
- M P Jhunjhunu: 5th Lok Sabha, ( 15 March 1971 – 18 January 1977), Congress Party,
- 4 Times Gudha MLA 1957, 1967, 1993 & 1998
सांसद शिवनाथ सिंह गिल
बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘बिड़ला पछाड़’ (सांसद उन्हें इसी नाम से पुकारते थे) सांसद शिवनाथ सिंह गिल और गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला समधी व समधन हैं। शिवनाथ सिंह के भतीजे ओम प्रकाश ने एम.एस.सी की थी और डॉ. कमला की लड़की ने भी एम.एस.सी. कर ली थी। कमला जी ओमप्रकाश का रिश्ता अपनी लड़की अनिता से करना चाहती थीं। एक दिन वे झुंझुनू आईं और शिवनाथ सिंह की मां श्रीमती चावली देवी से रिश्ते की बात चला कर चली गईं।
शिवनाथ सिंह ने अपनी आत्मकथा ‘अनत शिखर’ में अपने संस्मरणों में लिखा है -‘मैं दिल्ली गया हुआ था। जब आया तो मां ने बताया कि मैंने ओम का रिश्ता कर दिया है। मैंने कहा- ओम से तो पूछ लिया क्या? मां ने कहा- मैंने तुम्हें ही नहीं पूछा, ओम से क्या पूछती?’ मदन (भाई) ने कहा कि लड़की ओम से ज्यादा पढ़ी लिखी है। फिर कमला जी की लड़की का क्या देखना पड़ा है ?
मैंने मां से कहा कमला जी आर्य समाजी हैं- तेरा बेस (विवाह में दिए जाने वाले सम्मान के कपड़े) गया।’ तो मां ने कहा कि ‘तेरा खेस (गर्म ओढ़ने की शाल) गया।’ मैंने कहा मां तू कितनी हाजिर जवाबी है। मां बोली तभी तो मेरा बेटा वकील है। विवाह के दौरान लड़की वाले लड़के वालों की सास, दादी सास, श्वसुर को कुछ कपड़े भेंट करते हैं। इन्हीं में ‘बेस’ ‘खेस’ होता है।
1971 के लोकसभा चुनावों में शिवनाथ सिंह गिल ने प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण कुमार बिड़ला को एक लाख से भी अधिक वोटों से पराजित किया था। 1957 में डॉ. कमला और शिवनाथ सिंह विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्र से चुन कर आए थे।[2]
बाहरी कड़ियाँ
- राज्यस्थान के गुड्डा गॉड जी में शिवनाथ सिंह गिल की 11 वीं पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन का आयोजन
- शिवनाथ सिंह गिल की विरासत को आगे बढ़ाने की कवायद
लेखक के रूप में
शिवनाथ सिंह ने अपनी आत्मकथा ‘अनंत शिखर’ लिखा है.
Reference
- ↑ Jat Samaj, Agra, January-February 2007
- ↑ Bhaskar,2.4.2013
Back to The Leaders