Shyam Garhi

From Jatland Wiki

Shyam Garhi (श्याम गढ़ी) is a village in Iglas tahsil, Aligarh district in Uttar Pradesh.

Location

Village - Shyam Garhi (श्याम गढी), Block - Gonda, Tehsil - Iglas, District-Aligarh.Uttar Pradesh. Shyam Garhi covers sub villages Fatela ka vas and Bhagwan Garhi. Village code - 122785. Pin code -202145.Post office - Beswan. आसपास के गांव - गोरई, अमरपुर दहना, तालनगर, करौली, पचेहरा, कूबरा, उसरपुर तारापुर, फटेला का वास, भगवान गढी, चिन्ता का वास, सुदामा का वास, बुर्ज, श्याम गढी इगलास से 14 किमी तथा अलीगढ़ से 38 किमी की दूरी पर स्थित है। भगवान गढी में राधा स्वामी सत्संग ब्यास का सत्संग कार्यक्रम स्थल भी है। श्याम गढी में शिव मन्दिर बना है।

एक गांव श्याम मढ़ी (पंपापुर) भी है उसमें ठकुरेला (कांकरान) गोत्र के जाट निवास करते हैं। यह गहलउ गांव के पास है।

Jat gotras

History

Population

जनसंख्या - जनगणना 2011 के अनुसार गांव श्याम गढी की जनसंख्या 3415 है जिसमें 1869 पुरुष व 1546 महिला तथा 602 रिहायशी मकान हैं।

Notable persons

  • जय प्रकाश नेता जी
  • निशांत छोंकर
  • हेमंत सिंह छोंकर

External Links

Author

Source - Ranvir Singh Tomar from Gwalior via WhatsApp Mob.94251 37463

References


Back to Jat Villages