Shyodana Ram Bijarnia

From Jatland Wiki
Shyodana Ram Bijarnia

Shyodana Ram Bijarnia (Sep) (25.06.1972 - 07.07.1999) is Martyr of Kargil war from Rajasthan. He was from village Haripura, tahsil Danta Ramgarh, Sikar district in Rajasthan. He became martyr on 7 July 1999 during Operation Vijay in Kargil War. He was in Unit-17 Jat Regiment.

शहीद श्योदानाराम बिजारणिया की जीवनी

सिपाही श्योदानाराम बिजारणियां

25-06-1972 - 07-07-1999

वीरांगना - श्रीमती भंवरी देवी

यूनिट - 17 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

सिपाही श्योदानाराम बिजारणियां का जन्म 25 जून 1972 को राजस्थान के सीकर जिले की दांतारामगढ़ तहसील के धोद पंचायत के हरिपुरा गांव में श्री मांगूराम बिजारणियां एवं श्रीमती झमरी देवी के परिवार में हुआ था। 28 अप्रैल 1991 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।

ऑपरेशन विजय में 07 जुलाई 1999 को हजारों फीट ऊंचाई पर अत्यंत विषम परिस्थितियों में लड़ते हुए बम धमाके से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

राज्य सरकार द्वारा इनके सम्मान में सरकारी स्कूल का नामकरण किया गया है व गांव में इनका स्मारक बना हुआ है। जिस पर हर वर्ष इनके बलिदान दिवस पर समारोह आयोजित किया जाता है।

सिपाही श्योदानाराम बिजारणियां के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

राज्य सरकार द्वारा इनके सम्मान में सरकारी स्कूल का नामकरण किया गया है व गांव में इनका स्मारक बना हुआ है। जिस पर हर वर्ष इनके बलिदान दिवस पर समारोह आयोजित किया जाता है।

Gallery

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Brave People/Back to The Martyrs