Singarapuri

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Singarapuri (सिंगारपुरी) is a historical place located about 70 km east of Satara in Maharashtra, India. It was occupied by Shivaji in 1664 .

Origin

Variants

  • Singarapuri सिंगारपुरी, महाराष्ट्र (AS, p.957)

History

सिंगारपुरी (महाराष्ट्र)

सिंगारपुरी (AS, p.957): महाराष्ट्र में नीरा नदी के दक्षिण में सतारा से प्राय: 45 मील पूर्व में स्थित है. महाराष्ट्र-केसरी शिवाजी के समय यहां का राजा सूर्यराव था जो शिवाजी के साथ सदा कूटनीति की चालें चला करता था. सिंगारपुरी को 1664 ई. में शिवाजी ने अपने अधिकार में कर लिया. कविवर भूषण ने स्थान का उल्लेख शिवराज भूषण, छंद 207 में इस प्रकार किया है--'जावलि बार सिंगारपुरी औ जवारि को राम के, नैरि को गाजी, भूषण भौंसिला भूपति ते सब दूर किए करी कीर्ति ताजी'. [1]

External links

References