Sohan Ram Thalor
Sohan Ram Thalor (चौधरी सोहनराम थालोड़), from Ratansara (रतनसरा), Ratangarh, Churu, Rajasthan, was a social worker. He was associated with Vidyarthi Bhawan Ratangarh.[1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी सोहनराम - [पृ.154]: रतनगढ़ में श्री स्वामी चेतनान्द जी की मेहनत और तपस्या का फल विद्यार्थी भवन रतनगढ़ संस्था है। इससे किसानों के बच्चों को ऋषिकुल की भांति के रहन-सहन में उच्च आदर्श को सामने रखकर शिक्षा दी जाती है। कौम की दर्द भरी हालत से जिनके दिलों में टीस थी ऐसे नौजवान और साथ ही लोगों का इसे सहयोग प्राप्त है। उन्ही लोगों के एक सहायक हैं चौधरी सोहन राम जी आप थालोड़ गोत्र के जाट चौधरी भोमाराम जी के सुपुत्र हैं। तहसील रतनगढ़ में रतनसरा आपका गांव है। शिक्षा और कौमी सुधार की और आप की पूरी रुचि है।
Gallery
-
Jat Jan Sewak, 1949, p.154
External links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.154
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.154
Back to Jat Jan Sewak