Sohanjani

From Jatland Wiki
गांव सौंहजनी

Shonjani (or Sonhjani) is a village in Muzaffarnagar district of Uttar Pradesh.

Location

Sohanjani is a Village in Jansath Block in Muzaffarnagar District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Saharanpur Division . It is located 34 KM towards South from District head quarters Muzaffarnagar. 10 KM from Jansath. 471 KM from State capital Lucknow

Sohanjani Pin code is 251314 and postal head office is Shahpur (Muzaffarnagar) .

Ghatayan Dakshani ( 1 KM ) , Nagli Mahasingh ( 2 KM ) , Tirola ( 2 KM ) , Anti ( 3 KM ) , Kasampur Bhooma ( 3 KM ) are the nearby Villages to Sohanjani. Sohanjani is surrounded by Mawana Kalan Block towards South , Khatauli Block towards west , Hastinapur Block towards East , Daurala Block towards South .

Hastinapur , Sardhana , Bijnaur , Muzaffarnagar are the near by Cities to Sohanjani.

Jat gotras

History

काण्ठ राज्य मुरादाबाद के राजा निधानसिंह जी वैष्णोयी (बिशनोई) मत को मानते थे। इस राजा ने जिला मुजफ्फरनगर के जाट बिशनोई चौ० धर्मसिंह मलिक ग्राम सौंहजनी , जो आर्यसमाजी भी था, को अपनी जायदाद राज्य सम्पत्ति का मैनेजर (अधिकारी) बना दिया था। दुर्भाग्य से राजा साहिब को कोई सन्तान नहीं थी। तब उन्होंने भाईचारे के पंचायती नियमानुसार चौ० धर्मसिंह मलिक के सुपुत्र जिसकी आयु 19 वर्ष की थी, को गोद ले लिया, क्योंकि वह मरणासन्न हो गए थे। दूसरी ओर राणी ने अपने भतीजे को गोद लेने की रस्म करवाई जिसमें मजिस्ट्रेट आदि सरकारी अधिकारी बुलाये थे। इस अवसर पर यज्ञ कराया और सब उपस्थितों के फोटो लिये थे। अब दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा मुरादाबाद की अदालत में चला। दोनों पक्षों में केस चलने पर बड़े-बड़े सज्जन साक्षी के रूप में अदालत में पेश किए गये थे। राणी का भतीजा दुर्व्यसनी था। साक्षी रूप में सर छोटूराम जी, पं० नेकीराम जी शर्मा, राजस्थान के प्रसिद्ध इतिहासकार श्री ओझा जी, ठाकुर देशराज जघीना (भरतपुर) लेखक जाट इतिहास, ठाकुर संसारसिंह जी कन्या गुरुकुल कनखल, श्री ठाकुर झम्मनसिंह एडवोकेट प्रसिद्ध आर्यनेता अलीगढ और श्री जगदेवसिंह जी सिद्धान्ती शास्त्री तर्कवाचस्पति कट्टर आर्यसमाजी नेता, पेश हुए थे। एक जैनमतस्थ मान्य जवाहरलाल जज की अदालत थी।......[1]

Population

Population of Sonhjani, as of Census 2001, stood at 4,511 (Males- 2,419; Females- 2,092)

Notable persons

ग्राम प्रधान - चौधरी राजन सिवाच, चौधरी हर्षित जाट

External Links

Photo Gallery

References


Back to Jat Villages