Sotwara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Nawalgarh in Jhunjhunu district

Sotwara (सोटवारा) is a medium-size village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Jat gotras

History

शेखावाटी किसान आन्दोलन में मंडावा ठिकाने के गाँव सोटवारा के चौधरी बिशना राम और उसके तीन साथी गिरफ्तार कर हवालात में भेज दिए गए. उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जबकि वे अपने गाँव का लगान निजामत में जमा करने गए. [1] [2]

शेखावाटी किसान आन्दोलन के दौरान जयपुर के नए 24 दिसंबर 1934 के अध्यादेश में हैड कांस्टेबल तक को अधिकार प्राप्त गो गया कि वह जिसे चाहे लगान बंदी के प्रचार करने के बहाने गिरफ्तार करले. ठिकानेदारों ने इस कानून का खूब लाभ उठाया. इसके अंतर्गत इस गाँव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं [3], [4]:

  • बिशना राम सोटवाडा
  • भैरों सिंह सोटवाडा,
  • वर्तमान इतिहास सोटवारा से जेजूसर जाने वाला रास्ता बहुत ही परेशानी भरा था जिसके लिए आस पास के क्षेत्र के सभी ग्रामीणो को आवागमन के लिए रोङ की आवश्यकता थी। लम्बे समय से प्रदेश मे सतारूढ हर सरकार को समय समय पर इस परेशानी के सम्बन्ध मे अवगत कराया की ये समस्या किसी व्यक्ति विषेश की न होते हुए एक बहुत बङे ग्रामीण आँचल की थी लेकिन किसी सरकार ने इस समस्या की तरफ ध्यान नही दिया ।

फिर वो दिन आया जब इस ग्रमीण आँचल की समस्या को दूर करने के लिए सोटवारा गांव के एक नव युवक सुनिल गोरा जिन्होंने अपने नवयुवक मण्डल के साथ संघर्ष करना शुरू किया ओर एक प्रतिज्ञा लेकर नवलगढ़ पंचायत समिति के सामने आमरण अनशन पर बैठ गये लगातार तीन दिन अनवरत् अनशन चलने के बाद आखिरकार अपने अभियान मे सफल रहे ओर अपने क्षेत्र के लोगो के लिए सौगात लेकर आये ओर रोङ बनकर तैयार हो गई इस ग्रमीण आँचल की इस सौगात का श्रेय सुनिल गोरा व उनके नवयुवक मण्डल के अथक प्रयासों को समर्पित है

Population

As per Census-2011 statistics, Sotwara village has the total population of 3148 (of which 1580 are males while 1568 are females).[5]

Notable persons

*sunil gora  9828646502from Sotwara,  Nawalgarh,  Jhunjhunu, Rajasthan,

External Links

References

  1. लोकमान्य 17 जनवरी 1935,
  2. डॉ पेमाराम, शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990 पृ. 145
  3. लोकमान्य 4 फ़रवरी 1935
  4. डॉ पेमाराम: शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, p. 146
  5. http://www.census2011.co.in/data/village/71588-sotwara-rajasthan.html
  6. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.420-421

Back to Jat Villages