Sumitra Saharan

From Jatland Wiki
Sumitra Saharan

Sumitra Saharan is a Volley Ball Player of National Level. She is student of BA Final year in Dev PG College. She is from Churu district in Rajasthan.

Career

Sumitra started playing Volley Ball about 8 years back. She plays in attacker position. She has played so far 5 National Tournaments.

उपलब्धियां उपलब्धियां

सुमित्रा सहारण, वॉलीबॉल बीए फाइनल ईयर, देव पीजी कॉलेज. अटैकर की पोजीशन पर खेलने वाली सुमित्रा अब तक अलग-अलग वर्गों में 5 नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। चूरू की रहने वाली सुमित्रा ने करीब 8 साल पहले खेलना शुरू किया था और 2013 से एसएमएस स्टेडियम स्थित गर्ल्स एकेडमी में रहकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं। सुमित्रा का छोटा भाई कबड्डी प्लेयर हैं, जबकि छोटी बहन वॉलीबॉल खेलती हैं। सुमित्रा रेलवे में अपना कॅरिअर बनाना चाहती हैं।[1]

  • 2016: जयपुर में आयोजित यूथ नेशनल में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया।
  • 2016: जोनपुर (यूपी) में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए खेली।
  • 2016: उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए खेली। टीम तीसरे स्थान पर रही।
  • 2016: भीलवाड़ा में राज्यस्तरीय सीनियर टूर्नामेंट में जयपुर एकेडमी के लिए खेली।
  • 2015: सवाईमाधोपुर में राज्यस्तरीय सीनियर टूर्नामेंट में जयपुर एकेडमी के लिए खेली। टीम रनरअप रही।
  • 2015: नागपुर में आयोजित यूथ नेशनल में राजस्थान टीम के लिए खेली।
  • 2015: चौमूं में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर टूर्नामेंट में जयपुर एकेडमी के लिए खेली। टीम दूसरे स्थान पर रही।

External links

References


Back to The Players