Surendra Kumar Burdak

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Surendra Kumar Burdak (10.05.1980-11.8.2003)

Surendra Kumar Burdak (10.05.1980-11.8.2003) from Palthana village in Sikar became martyr on 11.8.2003 in a terrorist action in Naushehra sector, Rajauri district of Jammu and Kashmir.

सिपाही सुरेन्द्र कुमार बुरड़क का जीवन परिचय

सिपाही सुरेन्द्र कुमार बुरड़क

10-05-1980 - 11-08-2003

वीरांगना - श्रीमती सुमन देवी

यूनिट - 9 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक

सिपाही सुरेन्द्र कुमार बुरड़क का जन्म 10 मई 1980 को राजस्थान के सीकर जिले की धोद तहसील के पलथाना गांव में श्री कुरडाराम बुरड़क एवं श्रीमती छोटी देवी के परिवार में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पलथाना गांव व लक्ष्मणगढ़ में हुई व आगे की शिक्षा सीकर में हुई थी। अक्टूबर 1999 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए।

वर्ष 2003 में 9 जाट बटालियन भारत-पाक नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमावर्ती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में तैनात थी। 11 अगस्त 2003 की सुबह 5:00 बजे डेल्टा कंपनी के 4 जवानों का एक गश्तीदल नियमित गश्त पर था। तभी, आतंकवादियों के एक समूह ने कुख्यात पाकिस्तानी बेट (BORDER ACTION TEAM) की सहायता से कैल्सिया पोस्ट के निकट घुसपैठ का प्रयास किया।

इस गश्ती दल द्वारा चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। परिणामस्वरूप वहां भीषण मुडभेड़ आरंभ हो गई। इस मुठभेड़ में नायक गोपाल राम डूडी, सदरी (जोधपुर), सिपाही सुरेन्द्र कुमार बुरडक, पलथाना (सीकर), सिपाही सुरेन्द्र सिंह धत्तरवाल, धत्तरवालों का बास (झुंझुनूं) व एक अन्य जवान वीरगति को प्राप्त हुए। तीन आतंकवादी भी मारे गए व अन्य आतंकवादी पुनः सीमापार भाग गए।

राज्य सरकार ने इनके सम्मान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलथाना का नाम शहीद सुरेन्द्र कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलथाना किया है।

सिपाही सुरेन्द्र कुमार बुरड़क व अन्य तीन जवानों के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।


सुरेन्द्र कुमार बुरड़क का परिवार

  • सुरेंद्र कुमार के पिता श्री कुरडाराम
  • माता श्रीमती छोटी देवी (गांव बिड़ोली, गोत्र गठाला)
  • दादा बिरमाराम
  • दादी घोटी देवी (मियां की ढाणी)
  • भाई राजेंद्र कुमार
  • जन्म स्थान पलथाना जन्म दिनांक 10.05.1980
  • शादी 2001 वीरांगना पत्नी सुमन (एसडीएम जयपुर), गाँव खूड़ी, गोत्र थालोड़
  • लड़का अंकित एमए एलएलबी कर रहा है चंडीगढ़ से

शिक्षा

  • प्राथमिक शिक्षा पलथाना कक्षा 1-5,
  • कक्षा 6-8 तक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर लक्ष्मणगढ़,
  • कक्षा 9-11 तक एस.के. उ.मा. विद्यालय सीकर

भारतीय सेना में

  • प्रथम नियुक्ति 9 जाट रेजिमेंट (अक्टूबर 1999 बीकानेर)
  • ट्रेनिंग बरेली
  • शहीद दिवस 11 अगस्त 2003 जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला में नौशेरा सेक्टर की कैल्सिया चौकी

शहीद को सम्मान

शहीद सुरेन्द्र कुमार के सम्मान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पलथना, सीकर राजस्थान को इनके नाम पर किया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलथाना में शहीद सुरेन्द्र चौधरी (बुरड़क) के पिता कुरडाराम, माता छोटी देवी, पत्नी सुमन देवी व पुत्र अंकित को सम्मानित किया। उन्होंने पलथाना में पौधारोपण भी किया।[1]

Gallery

External links

References


Back to The Martyrs