Suresh Jewlia


Suresh Jewlia (सुरेश जेवलिया) hailed from village Koliya of Nagaur district in Rajasthan. He became Martyr of militancy in Jammu and Kashmir on 6th October 2007 in Operation Rakshak at Kupwara. He was awarded posthumous Kirti Chakra.
जीवन परिचय
नागौर के कोलिया निवासी मरणोपरांत कीर्ति चक्र विजेता सिपाही सुरेश जेवलिया का ये स्मारक उनके समर्पण और बलिदान की गाथा आज भी उसी उत्साह से सुनाता है । शहीद सुरेश जेवलिया कुपवाड़ा में तैनात थे । सुबह सुबह का समय था जो अमूमन हमारे घरों में आराम से उठकर चाय पीने का समय होता है । उसी रोज कुछ दुर्दांत आंतकवादी भारत की धरा पर घुस आये । सिपाही सुरेश जेवलिया अपने साथियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे । दोनों और से मुठभेड़ शुरू हुई । सुरेश जेवलिया ने अपने साथी सिपाही राजेश धायल के साथ मिलकर मोर्चा संभल लिया । देखते ही देखते आंतकवादी लुढकना शुरू हो गये । 6 में से 5 आंतकवादी मारे जा चुके थे । लेकिन राजेश धायल को गोली लग चुकी थी । वो आख़िरी सलाम कहने को थे लेकिन अपने दोस्त को बचाने के खातिर सुरेश जेवलिया दुश्मन के टार्गेट की परवाह ना कर सिपाही राजेश धायल के पास पहुँच कर उन्हें पट्टी बाँध कर उन्हें हौंसला बंधा रहे थे कि एक आंतकवादी की गोली से सिपाही सुरेश जेवलिया देश के लिए उत्सर्ग हो गये । अपनी अद्भुत बहादुरी का परिचय देते हुए आंतकवादियों को ढेर करने पर सिपाही सुरेश जेवलिया को भारत सरकार ने कीर्ती चक्र से नवाजा ।

आज शहीद सुरेश जेवलिया के पिता सुखदेव राम जी की आँखों में बेटे की यादों के आंसूओं के साथ एक सूनापन भी है । उनकी माँ गीता देवी भी अपने बेटे के लिए आंसू बहाती है लेकिन साथ ही उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है ।
हमें गौरव है कि सुरेश जोबलिया को मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से राष्ट्रपति द्वारा नवाजा गया है । शहीद के दादा उमाराम, पिता सुखदेव राम, माता गीता देवी और शहीद वीरागंना मंजू देवी हैं ।[1]
शहीद सुरेश जेवलिया की शहादत को सलाम !!!
शहीद सुरेश की पुण्यतिथि 5 अक्टूबर
निकटवर्ती गांव कोलिया में शहीद सुरेश स्मारक पर पुण्यतिथि एवं पुष्पांजली कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रविवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । शहीद सुरेश जेवलिया ग्राम विकास समिति के रामधन जेवलिया एवे जगदीश जेवलिया ने बताया कि इस अवसर पर स्वामी खेमदास महाराज की अध्यक्षता एवं विधायक रूपाराम डूडी और डीडवाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर जवाहर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या एवं राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है । इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सोहन चौधरी, मेजर दीपसिंह राठौड, कर्नल नंदकिशोर ढाका, सीआई रामेश्वर, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भाकर विशिष्ट अतिथि रहेंगे ।[2]हाल ही में क्षेत्र के कोलिया गाँव के सिपाही सुरेश जेवलिय ने जमू कश्मीर में सी .आई .ओउप. रक्षक युद्ध में लड़ते हुए अपनी शहादत दी है । जिससे उन्हें भारत सरकार की और से मरणोपरांत कीर्ति चक्र से नवाजा गया । शहीद सुरेश जेवलिया के दो भाई भी सेना में अपनी सेवाए दे रहे है ।[3]
External links
Gallery
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया की प्रतिमा
-
-
-
कीर्ति चक्र CITATION
-
-
-
-
-
अंतिम संस्कार के समय छोटे भाई नानूराम की गोद में शहीद पुत्र अंकित
-
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ वीरांगनाएं
-
दादा चौधरी उमाराम जी के साथ सुरेश जेवलिया
-
मूर्ति अनावरण समारोह
-
मूर्ति अनावरण समारोह
-
शहीद के पिता सुखदेवा
-
शहीद की माता गीता देवी
-
मुठभेड़ में बरामद Ammunition
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलिया
-
शहीद सुरेश जेवलिया पेट्रोल पंप
-
शहीद सिपाही सुरेश जेवलिया की कोलिया गांव में स्मारक पर स्थापित प्रतिमा
संदर्भ
Back to The Martyrs