Tane Singh Dular

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Tane Singh Dular (तनेसिंह दुलड़ हनुमानपुरा), from village Hanumanpura, Jhunjhunu, was a leading Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....तनेसिंह जी हनुमानपुरा - [पृ.408]: आप दुलड़ वंशीय चौधरी बालकिशनजी के सुपुत्र हैं। आपके एकमात्र भाई का नाम श्री प्रेमसिंह जी था। आपके 3 पुत्र रत्न हैं: 1. कुंवर नौरंगसिंह 2. कुंवर सावंत सिंह और 3. कुंवर विजयसिंह।

आपका जन्म उसी मौजा हनुमानपुरा में हुआ था जिसे शेखावाटी जागृत करने वाले प्रोग्राम में विशेष भागीदार होने का गौरव प्राप्त है। शेखावाटी में जातीय सुधार के आरंभ होने के पहले ही दिवस से आप उसमें शामिल होकर आज तक उसी उत्साह से कार्य करते आ रहे हैं। जाट किसान सभा और तत्पश्चात जयपुर राज्य प्रजामंडल के तत्वावधान में रहते हुए आप अपना समस्त समय लगा कर बहुत ही लग्न के साथ कार्य कर रहे हैं। सन् 1934 के प्रजामंडल द्वारा चलाए गए आंदोलन में आप ने रात दिन एक करके कार्य किया। युद्ध समिति द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने वाले आप ही तीन-चार व्यक्ति ऐसे बचे जो किसी प्रकार राज्य की कटु दृष्टि से अपने आपको बचाव कर शेखावाटी से अधिकाधिक सत्याग्रही भेज कर सत्याग्रह को सफल बनाया।


[पृ.409]: आजकल आप स्थानीय जाटों की एक मात्र संस्था विद्यार्थी भवन में कार्य करते हैं। आपके सुपुत्र कुंवर सावंत सिंह b.a. में पढ़ रहे थे किंतु खेद है कि उनकी मृत्यु हो गई।

External links

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.408-409
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.408-409

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters