Tara Chand Doot

From Jatland Wiki
Naik Tara Chand Doot, 8 Guards

Tara Chand Doot (Naik) (25.12.1957 - 13.04.1989) became martyr of casualty on 13.04.1989 at Siachin Glacier due to adverse climatic conditions. He was from Nawalri village in Nawalgarh tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.

Unit - 8 Guards Regiment

नायक तारा चंद दूत

नायक तारा चंद दूत

13674442L

25-12-1957 - 13-04-1989

वीरांगना - श्रीमती परमेश्वरी देवी

यूनिट - 8 गार्ड्स रेजिमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

नायक तारा चंद का जन्म 25 दिसंबर 1957 को हुआ था। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के नवलड़ी' गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (गार्ड्स) रेजिमेंट में सेवारत थे। वर्ष 1989 में 1989 में 8 गार्ड्स बटालियन के सैनिक अपनी बटालियन की टुकड़ी के साथ "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे।

सियाचिन ग्लेशियर में तैनात सैनिकों को शत्रु की गोला वृष्टि के साथ-साथ विषम जलवायु, भीषण शीत, हिमस्खलन, हिमपात, प्रचंड हिमाच्छादित वायु, कठोर भूभाग और ऊंचाई पर ऑक्सीजन के अभाव जैसी घोर विपरीत व अति कठोर परिस्थितियों से भी जूझना होता है।

सियाचिन ग्लेशियर में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए 13 अप्रैल 1989 को आकस्मिक हुए हिमस्खलन के कारण अथाह हिम में दबने से हवलदार हरिवंश सिंह, नायक राम कुमार, नायक तारा चंद, नायक सुलतान सिंह, लांस नायक जय सिंह, गार्ड्समैन हरवेंद्र सिंह, गार्ड्समैन अमर सिंह, गार्ड्समैन शिव कुमार शर्मा और गार्डसमैन गुलाब सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।

17 जनवरी 2019 को गांव में इनके स्मारक का लोकार्पण किया गया था।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs