Tej Singh Dinkar
Tej Singh Dinkar (चौधरी तेजसिंह), from Barkoli (बरकौली), Rupbas, Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी तेजसिंह - [पृ.40]: आपका जन्म भरतपुर राज्य में रुपबास तहसील के गाँव बरकौली में प्रसिद्ध जाट सरदार कर्नल रामचन्द्र सिंह के यहाँ हुआ। आपका गोत्र दिनकर है। आपने हिन्दी अङ्ग्रेज़ी की शिक्षा प्राप्त करके सरकारी सर्विस में प्रवेश किया और इस समय तहसीलदार के पद पर हैं।
आप सरस्वती देवी के उपासक हैं। समय की गति के साथ चलने की कोशिश करते हैं। किन्तु स्वभाव के अधिक स्पष्ट होने के कारण आपको घाटा भी उठाना पड़ता है। आपके सभी पुत्र योग्य और नेक हैं। उनमें बड़े कुँवर वीरेंद्रसिंह बीए, एलएलबी हैं। जो पढ़ने में निहायत तेज और स्वभाव के अत्यंत मीठे हैं। 1942 में भरतपुर में होने वाले जाट महोत्सव में आपके पुत्र कुँवर वीरेंद्रसिंह ने बड़ी दिलचस्पी से भाग लिया। वे एक होनहार युवक हैं। चौधरी तेजसिंह का गुण यह है कि वे लोभ पर कंट्रोल कर सकते हैं और एक निर्लिप्त अफसर का पार्ट अदा कर सकते हैं। कौम के लिए बिना झगड़े में पड़े जो भी कुछ बन सकता था उन्होने अपने फर्ज को पूरा किया है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.40
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.40
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.40
Back to Jat Jan Sewak