Kumarpal Singh Jeldar

From Jatland Wiki
(Redirected from Thakur Kunwarpal Singh)
Haveli of Thakur Kunwarpal Singh (Sinsinwar) Ziladar, Kumha, Bharatpur (Rajasthan)

Kumarpal Singh Jeldar (born:1893) (ठाकुर कुमरपालसिंह जेलदार), from Kumha (कुम्हा), Bharatpur was a Social worker in Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....ठाकुर कुमरपालसिंह जेलदार - [पृ.43]: भरतपुर के समस्त जाटों में कुम्हा घराना अत्यंत सम्पन्न और सही समझा जाता है। ठाकुर ..... के घर में आपका जन्म आज से कोई 54-55 वर्ष पहले हुआ। ठाकुर कुमरपालसिंह जी इस घर के मुखिया हैं। आप एक विश्वसनीय और साखमंद आदमी हैं। अपने परिश्रम और बुद्धि से बहुत धन भी आपने कमाया है। आपका अपने तहसील में कितना असर है इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि आपके भतीजे ठाकुर मुहकमसिंह जी ने ब्रजजया समिति के चुनाव में ठाकुर देशराज जी से भी 10 वोट अधिक प्राप्त किए थे।

अतिथि सत्कार में जेलदार साहब का नाम है। स्वभाव से गंभीर और झगड़ालू पन से दूर रहने वाले आदमी हैं। जाटों के आपसी मुकदमे कम करने की आपने हमेशा कोशिश की। रियासत भर में जब दो जाट खानदान आपस में लड़ते थे तो समझौते के लिए आपको बुलाया जाता था। हर किसी के आप काम आते हैं। आप का खानदान भरा पूरा है। आप के पुत्रों में कुंवर हीरासिंह सबसे बड़े हैं और पूर्णसिंह जी इंग्लैंड रिटर्न इंजीनियर है।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak