Vakkaliri

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Vakkaliri (वक्कलीरी) is a historic town in Haveri district in the Indian state of Karnataka.

Variants

  • Vakkaliri वक्कलीरी, कर्नाटक, (AS, p.828)

History

वक्कलीरी

वक्कलीरी (AS, p.828): कर्नाटक का एक ऐतिहासिक ग्राम है। इस ग्राम से चालुक्य वंशीय नरेश कीर्तिवर्मन द्वितीय (757 ई.) के कई ताम्र दानपट्ट प्राप्त हुए हैं। इस स्थान से प्राप्त ताम्रपट्ट भीमरथी अथवा भीमा नदी के उत्तरी तट पर स्थित 'भंडारगविट्टगे' नामक स्थान (वर्तमान कौठेम) से प्रचलित किए गए थे। इनमें सुल्लीपुर ग्राम (हंगल, ज़िला धारवाड़ के निकट) के दान में दिये जाने का उल्लेख है।[1]

External links

References