Vineet Kumar Chauhan

From Jatland Wiki
Vineet Kumar Chauhan

Vineet Kumar (Chauhan) is an international famous poet of Hindi. He has authored many books. His father is also an international famous poet of Hindi. At present, this family is living in Alwar (Raj).

जीवन परिचय

विनीत कुमार (चौहान): ओजस्वी कवि एवं लेखक

निवास - काव्यांजलि , 67 केशव नगर अलवर ( राजस्थान )

दूरभाष - 0144 - 2332899

मोबाइल - 9414016168

ईमेल - kavivineetchauhan@gmail.com

पैत्रिक निवास एवं परिवार -

गांव - किरठल , तहसील - बड़ौत , जिला - बागपत उ प्र के किसान जाट परिवार ( गोत्र - चौहान‌) है । आपके दादाजी (श्री अमन सिंह) और दादीजी (श्रीमति - वख्तावरी देवी) की संतानों में 3 पुत्र और 2 पुत्रियां हुईं । श्री अमन सिंह जी के बड़े भाई मोहरसिंह जी के कोई संतान नहीं थी । इस कारण श्री मोहर सिंह जी ने आपके पिता श्री बलवीरसिंह को गोद ले लिया था । आपके पिता श्री बलवीर सिंह जी की शादी श्रीमति सरला देवी पुत्री श्री नानक चंद ठेकेदार से हुई । जिनसे 1 पुत्री विभा कुमारी और 2 पुत्र विपिन कुमार (इंजीनियर) और विनीत कुमार ( प्राचार्य व कवि) हुए ।

पिता - श्री बलवीर सिंह " करूण " महाकवि

माता - श्रीमति सरला देवी

शिक्षा - एम एस सी , बी एड ( स्वर्ण पदक )

व्यवसाय - अध्यापन - प्राचार्य

प्रकाशित कृतियां - अग्नि मंथन , स्वर अहसासों के , गर्जन गुंजन , सीडी देश की आवाज़ , जयघोष ( शीघ्र प्रकाशन ) , बहुत हो चुका ।

सम्मान एवं पुरस्कार

  • राष्ट्र चरित्र ( खरगोन म प्र )
  • शिक्षक कवि सम्मान ( दिल्ली )
  • मेवाड़ रत्न ( भीलवाड़ा )
  • अभय पारीक सम्मान ( जयपुर )
  • शारदा सम्मान ( गाजियाबाद )
  • श्रीकृष्ण सरल सम्मान ( उज्जैन )
  • गोपालसिंह नैपाली सम्मान ( भागलपुर )
  • गंगाश्री ( टीकमगढ़ )
  • त्रिवेणी सम्मान ( मैनपुरी )
  • ओजश्री ( जयपुर )
  • प्रणाम सम्मान ( लखनऊ )
  • काव्य गौरव सम्मान ( देहरादून )
  • वीर सावरकर सम्मान ( दिल्ली )
  • केप्टिन मनोज पांडे ( लखनऊ )
  • कीर्ति मान सम्मान ( मैहर )
  • विक्रमादित्य सम्मान ( उज्जैन )
  • राजस्थान गौरव ( जयपुर )

विदेश यात्रा

इंग्लैंड , नार्थ आयर लैंड , वैल्स , मस्कट ,सलाला ( ओमान ) , भूटान आदि अनेक देशों में काव्य पाठ

अन्य उपलब्धियां

उपराष्ट्रपति , उपप्रधानमंत्री एवं अनेक प्रान्तों के मुख्यमंत्रियों द्वारा अभिनन्दित , गणतंत्र दिवस लाल किला कवि सम्मेलन में अनेक बार भाग एवं संचालन , अनेक टी वी चैनलों पर नियमित काव्य पाठ , रेल मंत्रालय भारत सरकार में हिन्दी सलाहकार 2013 से 2015 तक , विद्युत मंत्रालय भारत सरकार में हिन्दी सलाहकार 2016 से 2019 तक ।

चित्र गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Authors