Babu Lal Siyag

From Jatland Wiki
Revision as of 03:53, 6 June 2013 by DrRajpalSingh (talk | contribs) (→‎सन्दर्भ)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
बाबूलाल सियाग

बाबूलाल सियाग (Babu Lal Siyag) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की Baytoo तहसील के भीमड़ा गाँव में जैसाराम चौधरी और नखतू देवी के घर हुआ.

प्रारंभिक शिक्षा भीमडा विद्यालय से लेने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के अधीन बाड़मेर कालेज से प्राप्त की.

2006 में आपका राजस्तान पुलिस में चयन हुआ. गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के दौरान मीणा समुदाय इसके विरोध में खड़ा हो गया. स्थिति बिगड़ने लगी तो बाड़मेर से भी पुलिस दल गुजर बाहुल्य इलाकों में भेजा गया. 29 मई 2007 के दिन आन्दोलन कारियों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. इसमें बाबूलाल सियाग सहीद हुए.


30 मई 2007 को इनका शव गाँव लाया गया पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया .

External links

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 124-125

Back to The Brave People