Narsa Ram Kaswan
Narsa Ram Kaswan (नरसा राम कसवा) was a social worker and freedom fighter from Dudhwa Khara village of Churu district in Rajasthan, India.
Birth
Role in Freedom movement
ठाकुरों के जुल्मों से तंग आकार सन् 1944 में 25 किसानों का एक जत्था टमकोर के आर्य समाज जलसे में आया जिसके सरगना चौधरी हनुमान सिंह बुड़ानिया एवं नरसा राम कसवा थे। मोहर सिंह और जीवन राम भी इस जलसे में आए थे। जीवन राम ने दूधवाखारा के लोगों को समझाया कि संघर्ष में सब साथ मिलकर रहें। राजगढ़ तहसील वाले भी आपका साथ देंगे।
References
External links
Back to The Freedom Fighters/Freedom fighters from Churu district