Pandit Dattu Ram

From Jatland Wiki
Revision as of 12:38, 14 January 2018 by Lrburdak (talk | contribs)
(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Pandit Dattu Ram Bhajanopadeshak and Kunwar Panne Singh

Pandit Dattu Ram (पंडित दत्तूराम) from -----, ..... (Rajasthan), was a social worker, Bhajanopadeshak, a Freedom fighter and hero of Shekhawati farmers movement.

इतर जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ...पंडित दत्तुराम जी - [पृ.544]: आप हिसार जिले में डाबडी के रहने वाले पंडित मुकनाराम जी के सुपुत्र हैं। आपको कुंवर पन्ने सिंह जी ने बुलाकर राजस्थान जाट सभा में प्रचारक के तौर पर रखा। आप बड़े अच्छे भजनोपदेशक हैं। अपने झुंझुनू जलसे को तथा सीकर महायज्ञ को सफल बनाने के लिए अनेक भजन बनाए। लोगों पर आप का अच्छा प्रभाव पड़ता था। इसके बाद आपने मारवाड़ जाट सभा की ओर से दो-तीन साल मारवाड़ में काम किया। इस समय आप अपने गांव में ही रहते हैं।

जीवन परिचय

आर्य समाजी बनाया

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....बेगराज जी देवरोड़ - जन्म: संवत 1966 विक्रम मगशिर बदी 2, शिक्षा: ग्राम पाठशाला में। सन 1931 में झुंझुनू महोत्सव के लिए काम किया।


[पृ.436]: सीकर यज्ञ में सहायता की, सराधना के जाट सम्मेलन में गए, गढ़गंगा के जलसे में सन 1936 में गए। आर्य समाजी ख्याल आप ने बचपन से ही पसंद किया। पंडित दत्तूराम जी से जनेऊ लिया। अपने भाई पन्ने सिंह जी के कार्यों में सहानुभूति रखी।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Freedom Fighters