Dvailava
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Dvailava (द्वैलव) is a village in Kanpur district of Uttar Pradesh, India.
Variants
- Dvailava (द्वैलव) (जिला कानपुर) (AS, p.461)
- Vailarudrapura/Vaila Rudrapura वैलारूद्रपुर दे. Dvailava द्वैलव (AS, p.881)
Origin
It gets name from Lava, son of Rama.
History
द्वैलव
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...द्वैलव (AS, p.461) बिठूर, कानपुर से 6 मील (लगभग 9.6 कि.मी.) की दूरी पर स्थित एक ग्राम है। इस ग्राम को वैला रुद्रपुर नाम से भी जाना जाता है। वाल्मीकि ऋषि का आश्रम द्वैलव में ही माना जाता है। इस ग्राम में वाल्मीकि कूप भी स्थित है। स्थानीय जनश्रुति के आधार पर यह माना जाता है कि लव-कुश का जन्म और रामायण की रचना इसी ग्राम में हुई थी। द्वैलव ग्राम का नाम लव के नाम पर ही रखा गया था।