Upadhauli

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Gorakhpur District Map

Upadhauli (उपधौली) is an ancient Buddhist village in Gorakhpur district of eastern Uttar Pradesh, India.

Variants

Upadhauli (उपधौली) (उ.प्र.) (AS, p.98)

Origin

History

Tongri and Upadhauli, are the remains of a great city or fortress said to be the home of the Maurya dynasty. This city appears to have extended from the Rapti to

उपधौली

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... उपधौली (AS, p.98): उपधौली पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुसुम्ही रेल स्टेशन से 11 मील पर एक ग्राम है जहाँ बौद्धकालीन खंडहर पाए गए हैं। उपधौली तथा इसके निकट राजधानी नामक ग्राम में फैले हुए ये खंडहर शायद उस स्तूप के हैं जिसका निर्माण युवानच्वांग के अनुसार सम्राट अशोक ने करवाया था। स्तूप में बुद्ध की शरीर भस्म सन्निहित थी। ग्राम के निकट 30 फुट ऊंचा ईंटों का एक छोटा स्तूप आज भी है।

External links

References