Aaidan Ram Godara

From Jatland Wiki
Author of this article is Laxman Burdak लक्ष्मण बुरड़क

आईदानराम गोदारा (1926-1988) (Aaidan Ram Godara) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की गुढा मालानी तहसील के उड़ासर गाँव में 26 मार्च 1926 को 'रेलों की बेरी' के जाट मिसरीराम गोदारा और मूमल देवी के घर हुआ.

पर्यावरण रक्षार्थ शहीद

आईदानराम गोदारा बचपन से ही समाज सुधर एवं सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे. आप वन्य जीवों और वनों की सुरक्षा में अग्रणी रहे. एक बार कुछ भील आईदानराम गोदारा के खेत के आस-पास हिरणों का शिकार करने लगे. गोली की आवाज सुन कर तथा हिरणों के भागने की भगदड़ सुन कर आईदानराम गोदारा बाहर आये. उन्होंने शिकारियों को ललकारा. दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी. नाराज शिकारियों ने आप पर हमला कर दिया. हमले का जवाब लाठी से दिया. इससे एक-दो शिकारी घायल हो गए. जान पर बन आयी देख एक भील ने गोली दाग दी. मार्च 1988 (चैत्र पूर्णिमा सं. 2044 ) को पर्यावरण रक्षक आईदानराम गोदारा शहीद हो गए.

स्मारक छतरी

उड़ासर में आपकी छतरी बनी हुयी है जहाँ आने वाला हर पर्यावरण प्रेमी इन्हें नमन कर पर्यावरण, वन तथा वन्य जीवों की रक्षा का संकल्प लेता है.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 110-111

Back to The Brave People/Back to The Martyrs